Hindi Newsकरियर न्यूज़REET Admit Card date: Rajasthan REET Admit Card will be issued on this day know this rule of photo

REET Admit Card date : इस दिन जारी होंगें राजस्थान रीट एडमिट कार्ड, जानें फोटो का ये नियम

  • Rajasthan REET Admit card: रीट 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 13 Feb 2025 01:58 PM
share Share
Follow Us on
REET Admit Card date : इस दिन जारी होंगें राजस्थान रीट एडमिट कार्ड, जानें फोटो का ये नियम

Rajasthan REET Admit card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा ( रीट ) 2024 के एडमिट कार्ड 19 फरवरी को शाम 4 बजे जारी होंगे। इन्हें rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकेगा। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी को कराई जाने वाली रीट परीक्षा 2024 के लिए दिशा निर्देश तैयार कर लिए गए हैं। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 27 और 28 फरवरी को कराई जाने वाली रीट परीक्षा 2024 के लिए दिशा निर्देश तैयार कर लिए गए हैं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के लिए कुछ जरूरी और गोपनीय दिशा निर्देश भी तैयार किए गए हैं।

अभ्यर्थी उसी अवस्था या चेहरे के साथ में परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होगा जिस अवस्था का फोटो आवेदन पत्र के साथ उसने लगाया होगा। पुरुष अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी के साथ फोटो लगाया है तो उसे केंद्र पर भी दाढ़ी में ही उपस्थिति देनी होगी। ऐसे ही महिला अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी प्रकार से परीक्षा देने आना होगा। फोटो के साथ फोटो आईडी प्रूफ भी लाना होगा।

REET 2024 Admit Card : परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

- आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

- होम पेज पर रीट 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।

- लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए अपनी क्रेडेंशियल दर्ज करें।

- आपका रीट 2024 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

- आगे के उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।

ये भी पढ़ें:बेकार गया राजस्थान सीईटी कराना, 2 फैसलों पर पछता रहा चयन बोर्ड, अब ये बदलाव संभव

रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है। राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें