Hindi Newsकरियर न्यूज़REET 2025 : fill Rajasthan REET application form 1 December notification till 25 November madan dilawar

REET : राजस्थान रीट के आवेदन किस डेट से, कब तक आएगी विज्ञप्ति, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा ऐलान

  • REET 2025 : रीट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। राजस्थान रीट परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक आएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 11:21 PM
share Share

REET 2025 : रीट यानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर 2024 से शुरू होगी। राजस्थान रीट परीक्षा फरवरी 2025 में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित की जाएगी। परीक्षा संबंधी विस्तृत विज्ञप्ति 25 नवंबर 2024 तक जारी कर दी जाएगी। राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को यह घोषणा की। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा शुल्क रीट 2022 के समान ही तय किया गया है। आपको बता दें कि साल 2022 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार की ओर से रीट पात्रता परीक्षा का आयोजन कराया गया था और अब 2 साल बाद सरकारी टीचर बनना चाह रहे प्रदेश के युवा बेरोजगारों का इंतजार खत्म हो रहा है। आपको बता दें कि रीट राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है।

रीट में बदलाव

इस बार रीट के पेपर में 5वां ऑप्शन आएगा, जिसका मतलब है कि अगर कोई परीक्षार्थी किसी प्रश्न का उत्तर नहीं देता है तो उसे 5वां ऑप्शन चुनना होगा। ऐसा न करने पर नेगेटिव मार्किंग होगी और नंबर कट जाएंगे। इसके साथ ही अगर किसी अभ्यर्थी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांचों विकल्प में से एक भी नहीं चुना तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग पहले ही 5वां विकल्प वाला नियम अपनी भर्ती परीक्षाओं में लागू कर चुके हैं।

रीट लेवल प्रथम के अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क 550 रुपये होगा। रीट लेवल 2 के नए अभ्यर्थियों को भी 550 रुपये शुल्क जमा कराना होगा। दोनों स्तर के आवेदकों के लिए 750 रुपये जमा करवाने होंगे।

इससे पहले शिक्षा मंत्री आने वाले वर्षों में राज्य में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की घोषणा कर चुके हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें