Hindi Newsकरियर न्यूज़reet 2025 application starts today Rajasthan reet know about 5th option rule on rajeduboard.rajasthan.gov.in

Reet 2025: रीट के लिए आवेदन शुरू, पांचवे ऑप्शन के नियम को भी समझें

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Dec 2024 12:02 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप आवेदन कर सकते हैं। यहां हम नीचे डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट भी दे रहे हैं, जिनकी स्कैन कॉपी आपके पास होनी चाहिए,

रीट फॉर्म के लिए इन चीजों की है जरूरत

उम्मीदवार की फोटो की स्कैन की गई कॉपी (20 से 100 केबी)

उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति (10 से 50 केबी)

कक्षा 10 का प्रमाणपत्र

कक्षा 12 प्रमाणपत्र

स्नातक प्रमाणपत्र

जाति प्रमाण पत्र

श्रेणी प्रमाणपत्र

रोजगार विवरण (यदि लागू हो)

शारीरिक रूप से विकलांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)

पांचवे ऑप्शन के नियम को भी समझें
आपको बता दें कि इस बार से रीट में चार की जगह पांच ऑप्शन से मिलेंगे, इसलिए आपको अच्छे से पता होना चाहिए कि इस बार से करना क्या है। इससे पहले ऐसा नहीं होता था कि पेपर में हर सवाल के पांच ऑप्शन मिले। इस साल से पांच ऑप्शन मिलेगें और आपको अगर उस प्रश्न का उत्तर नहीं देना है, तो आपको पांचवे ऑप्शन को चुनना होगा। अगर आपको सवाल अच्छे से आता है सही ऑप्शन को चुनें, अगर अच्छे से नहीं आता है तो आप पांचवे ऑप्शन को चुनें। जो उम्मीदवार ऐसा नहीं करेंगे, उनकी निगेटिव मार्किंग होगी। अगर किसी ने 10 फीसदी से अधिक सवालों के जवाब में पांच विकल्पों में से एक भी नहीं चुना, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। ऐसा नहीं है कि यह नियम कोई नया नियम है। इससे पहले भी पांचवे ऑप्शन वाला बदलाव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड और राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से परीक्षाओं में लागू हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें