Hindi Newsकरियर न्यूज़RBSE Rajasthan 10th, 12th Date Sheet 2025 will soon released at rajeduboard.rajasthan.gov.in know how to download

RBSE Date Sheet 2025: राजस्थान बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट का इंतजार, इस तरीके से कर सकेंगे डाउनलोड

  • RBSE 10th, 12th Date Sheet 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभी तक राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट को जारी नहीं किया है, राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को डेटशीट का इंतजार है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 07:40 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Board Time Table 2025 PDF: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने अभी तक राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट को जारी नहीं किया है, राजस्थान बोर्ड के कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को डेटशीट का इंतजार है। आरबीएसई, राजस्थान 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा।

पिछले वर्ष 2024 में, आज ही के दिन 13 जनवरी को कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी की गई थी। पिछले वर्ष, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थीं। तो वहीं, कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड परीक्षा का आयोजन सिंगल शिफ्ट में किया गया था। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे तक था।

राजस्थान बोर्ड परीक्षा 2025 से पहले परीक्षार्थियों के लिए एडमिट कार्ड को जारी किए जाएंगे। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड बहुत जरूरी है, एडमिट कार्ड में छात्रों का नाम, माता-पिता का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा का नाम और तारीख आदि जानकारी दी जाएगी।

RBSE 10th,12th Exam Date Sheet 2025: राजस्थान कक्षा 10वीं-12वीं बोर्ड डेटशीट 2025 कैसे डाउनलोड करें-

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए न्यूज अपडेट सेक्शन में जाना होगा।

3. अब आपको डेटशीट लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपको कक्षा 10वीं या 12वीं टाईम टेबल लिंक पर क्लिक करना होगा।

5. अब आपकी स्क्रीन पर डेटशीट ओपन हो जाएगी।

6. अब आप राजस्थान बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं डेटशीट को डाउनलोड कर लीजिए।

7. परीक्षा के लिए डेटशीट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

आपको बता दें कि ज्यादातर बोर्ड सीबीएसई, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब,मध्य प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों के बोर्ड ने कक्षा 10 वीं,12वीं की बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए टाइम टेबल को जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे डेट शीट चेक करने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें