RBSE 8th Admit Card : राजस्थान बोर्ड 8वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेटशीट बदली
- राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान ने परीक्षा में पंजीकृत राज्य के 12.78 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

राजस्थान 8वीं बोर्ड परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। इससे पहले पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान ने परीक्षा में पंजीकृत राज्य के 12.78 लाख अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी किए गए हैं। ये एडमिट कार्ड स्टूडेंट्स खुद डाउनलोड नहीं कर सकेंगे। संबंधित स्कूल के संस्था प्रधान शाला दर्पण पोर्टल से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपने अपने विद्यार्थियों को वितरित करेंगे। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए प्रवेश पत्र पर टाइम टेबल भी प्रिंट करवाया गया है। परीक्षा 2 अप्रैल तक चलेगी।परीक्षा एक पारी में दोपहर 2 से 4.30 बजे तक होगी। राज्य में 9824 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
टाइम टेबल बदलाव
राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं परीक्षा का टाइम टेबल बदला गया है। राजस्थान बोर्ड कक्षा 8वीं थर्ड लैंग्वेज का पेपर अब 2 अप्रैल 2025 को होगा। पहले थर्ड लैंग्वेज की परीक्षा अलग तिथि पर होने वाली थी, लेकिन अब यह अगले महीने की 2 तारीख को होगी।
एग्जाम डेटशीट
तारीख विषय
20 मार्च 2025 अंग्रेजी
22 मार्च 2025 हिंदी (01)
24 मार्च, 2025 विज्ञान (07)
26 मार्च, 2025 सामाजिक विज्ञान (08)
29 मार्च, 2025 गणित (09)
29 मार्च, 2025 तृतीया भाषा, संस्कृत (71) / उर्दू (72) / गुजराती (73) / सिंधी (74) / पंजाबी (75) / संस्कृत (96) (संस्कृत शिक्षा विभाग)