RBI Vacancy : भारतीय रिजर्व बैंक ने निकाली एक साथ दो भर्तियां, एक के आवेदन 30 दिसंबर से
- RBI Vacancy : रतीय रिजर्व बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए जूनियर इंजीनिर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 11 वैकेंसी निकाली गई है।
भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने विभिन्न कार्यालयों के लिए जूनियर इंजीनिर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। कुल 11 वैकेंसी निकाली गई है। यह भर्ती सिविल और इलेक्ट्रिकल दोनों स्ट्रीम में निकाली गई है। इस भर्ती के लिए rbi.org.in पर जाकर 30 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और भाषा दक्षता परीक्षा से होगा। ऑनलाइन आवेदन 8 फरवरी 2025 तक कर सकेंगे।
उपरोक्त भर्ती के अलावा आरबीआई में कॉन्ट्रेक्ट पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर (सतर्कता) के एक पद पर भर्ती भी निकाली है। यह ग्रेड डी के समकक्ष भर्ती है। इसका विस्तृत विज्ञापन आरबीआई वेबसाइट rbi.org.in पर 24 दिसंबर को प्रकाशित होगा और 4 जनवरी के रोजगार समाचार के अंक में प्रकाशित होगा। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है।
एसबीआई क्लर्क की भी निकली हुई है भर्ती
एसबीआई में क्लर्क के पदों पर निकली 13735 भर्ती के लिए आवदेन जारी है। रिक्त पदों में 5870 अनारक्षित हैं। 2118 एससी, 1385 एसटी, 3001 ओबीसी और 1361 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं। उम्मीदवार 7 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई क्लर्क टियर-1 एग्जाम फरवरी 2025 में मेन एग्जाम मार्च अप्रैल 2025 में होगा। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री। फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स भी आवेदन कर सकते हैं। लेकिन यह सुनिश्चित कर लें कि डिग्री 31 दिसंबर 2024 को या उससे पहले पहले प्राप्त कर ली गई हो।
आयु सीमा - 20 वर्ष से 28 वर्ष। उम्मीदवारों की जन्म 2 अप्रैल 1996 से पहले और 1 अप्रैल 2004 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। एससी व एसटी वर्ग को आयु में पांच वर्ष और ओबीसी की तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया - सबसे पहले ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा होगी। इसमें पास उम्मीदवारों को ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को स्थानीय भाषा के टेस्ट से गुजरना होगा। आवेदन भरने के समय जिस स्थानीय भाषा का चयन किया होगा, उसी की लोकल लेंग्वेज टेस्ट होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।