Hindi Newsकरियर न्यूज़RBI Summer internship 2024 apply on opportunities.rbi.org.in know stipend and eligibility

RBI Summer Internship 2024: आरबीआई से इंटर्नशिप करने का सुनहरा मौका, आज ही करें आवेदन

  • RBI Summer internship 2024: आरबीआई ने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी आरबीआई से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 09:15 PM
share Share

RBI Summer internship 2024: देश की सबसे बड़ी बैंक आरबीआई ने ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी आरबीआई से इंटर्नशिप करना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाना होगा। सरकारी संस्थान से इंटर्नशिप करने का यह गोल्डन चांस है। आवेदन प्रक्रिया आज 15 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गयी है और आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2024 है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 2 महीने का लंबा समय दिया गया है।

योग्यता –

आरबीआई इंटर्नशिप के लिए केवल वही कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं, जो इस समय किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से मैनेजमेंट, स्टेटिस्टिक, लॉ, बैंकिग, इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, इकोनॉमेट्रिक्स और फाइनेंस आदि में पोस्ट ग्रेजुएट, इंटीग्रेटेड पांच या तीन साल का डिग्री कोर्स कर रहे हों। इसके अलावा जो कैंडिडेट तीन साल का फूल टाइम लॉ कोर्स कर रहे हैं वे भी अप्लाई कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए केवल किसी कोर्स के दूसरे या अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स ही अप्लाई कर सकते हैं।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

RBI समर इंटर्नशिप ऑफिशियल नोटिफिकेशन

शानदार स्टाईपैंड-

इंटर्नशिप करते समय कैंडिडेट को हर महीने 20 हजार रुपये का स्टाईपैंड भी दिया जाएगा। सिलेक्ट हुए कैंडिडेट को उनके कॉलेज या इंस्टीट्यूट और इंटर्नशिप इंस्टीट्यूट के बीच एसी II टियर ट्रेन टिकट या इसके बराबर राशि (ट्रैवल अलाउंस) भी प्रदान किया जाएगा।

इस इंटर्नशिप के विदेश में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं। इंटर्नशिप के लिए अधिकतम 125 कैंडिडेट को सिलेक्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के लिए इंटरव्यू राउंड का आयोजन जनवरी और फरवरी 2025 में होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें