Notification Icon
Hindi Newsकरियर न्यूज़raksha bandhan school ki chutti kab hai raksha bandhan 2024 school holiday date raksha bandhan 2024 muhrat

Raksha Bandhan 2024 School Holiday: राखी के लिए इस दिन बंद रहेंगे स्कूल; जानें पूरी खबर

  • Rakhi Festival Holiday Date 2024: रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस साल पूर्णिमा 19 अगस्त को आ रही है। इसलिए ज्यादातर राज्यों में 19 अगस्त को स्कूलों की छुट्टी रहेगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 Aug 2024 10:12 AM
share Share

Raksha Bandhan School closed 2024: रक्षा बंधन का त्योहार भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का सम्मान करने वाला एक महत्वपूर्ण त्योहार है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधे रखता है। रक्षा बंधन का त्योहार हर साल सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। 2024 में राखी का त्योहार सोमवार 19 अगस्त, 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन ज्यादातर सभी स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी रहती है लेकिन फिर भी बहुत सारे लोग कंफ्यूजन में रहते हैं कि क्या उनकी छुट्टी है उसे दिन या नहीं? बहुत सारे लोग इस दुविधा में हैं कि राखी की छुट्टी 19 अगस्त को है या फिर 20 अगस्त को?

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार रक्षा बंधन का त्योहार सावन मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस वर्ष रक्षा बंधन का मुहूर्त सोमवार को दोपहर 1.32 बजे के बाद ही मनाया जाएगा।

उत्तर प्रदेश, दिल्ली और बिहार में ज्यादातर स्कूल और कॉलेज 19 अगस्त के दिन रक्षा बंधन के अवसर पर बंद रहेंगे। ज्यादातर राज्यों में 19 अगस्त के दिन ही रक्षा बंधन की छुट्टी दी गई है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और झारखंड में भी लगभग सभी स्कूलों और कॉलेजों को 19 अगस्त पर रक्षा बंधन के अवसर पर बंद रखा जाएगा।

रक्षा बंधन का अर्थ होता है (रक्षा+बंधन) किसी को अपनी रक्षा के लिए बांध लेना। इस दिन बहने अपने भाइयों से उनकी रक्षा करने का वचन लेती हैं। यह त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई के हाथ में राखी बांधती है और माथे पर तिलक करती है। इसके साथ ही बहनें अपने भाई के अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु कि कामना करती हैं। भाई अपनी बहन को राखी बांधने के बाद उपहार देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें