Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Sanskrit University Exams Postponed Due To elections check notice here

JRRSU University : चुनाव के कारण राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय की परीक्षा स्थगित, नोटिस चेक करें

  • JRRSU University : राजस्थान के जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री के पहले और दूसरे वर्ष के लिए परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 08:23 PM
share Share

JRRSU University Exam Postponed : राजस्थान के जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय ने शास्त्री के पहले और दूसरे वर्ष के लिए परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है। यह परीक्षा 7 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित होने वाली थी। 13 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अब राजस्थान विधानसभा उपचुनाव के कारण 16 नवंबर 2024 को होगी। इसके साथ ही 13 नवंबर को होने वाली इंटीग्रेटेड शास्त्री परीक्षा का आयोजन अब 23 नवंबर 2024 को होगा। राज्य में 42 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक नोटिस में दी गई जानकारी के अनुसार, राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 13 नवंबर को आयोजित होने वाले हैं। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित शास्त्री प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा में आंशिक बदलाव के कारण, 13 नवंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा की तारीख अब 16 नवंबर 2024 के लिए निर्धारित की गई है। इसके साथ ही इंटीग्रेटेड शास्त्री शिक्षा शास्त्री परीक्षा भी 13 नवंबर के बजाय 23 नवंबर 2024 को आयोजित की जाएगी।

जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृति विश्वविद्यालय, जिसे पहले राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के नाम से जाना जाता था, भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर में स्थित एक सार्वजनिक राज्य यूनिवर्सिटी है। इसकी स्थापना राजस्थान सरकार द्वारा संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए की गई थी।

JRRSU University Exam Postponed

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें