राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती की नई विज्ञप्ति जारी, पद घटे, कोई शैक्षणिक योग्यता नहीं; लॉटरी से होगा चयन
- राजस्थान में 23,820 पदों पर सफाई कर्मियों की नई भर्ती निकल गई है। 6 नवंबर आवेदन तक कर सकेंगे । लॉटरी से होगा सिलेक्शन होगा। शैक्षणिक योग्यता नहीं मांगी गई है।
राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सफाई कर्मचारियों की भर्ती की नई विज्ञप्ति जारी कर दी है। लेकिन इस बार पद घट गए हैं। पहले जहां 24797 पदों पर भर्ती होनी थी, वहां अब 23820 पदों पर भर्ती होगी। राजस्थान के मूल निवासी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवदेन पत्र में करेक्शन 11 नवंबर से 25 नवंबर के बीच की जा सकेगी। उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा। पिछली बार इस भर्ती के लिए 9.20 लाख आवेदन आए थे। आपको बता दें कि सफाई कर्मचारियों ने भर्ती प्रक्रिया में वाल्मीकि समाज को प्राथमिकता देने की मांग की थी। इसके बाद नए सिरे से सफाई कर्मचारियों की भर्ती निकाली गई है। जो चयनित होंगे, उन्हें पहले प्रोबेशन पर रखा जएगा। इन दौरान पारिश्रमिक भी देना होगा।
क्या है योग्यता
- अभ्यर्थी राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।
- कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।
- अनुभव
उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।
आयु सीमा
आयु सीमा 18 से 40 साल तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी।
आवेदन फीस
सामान्य अभ्यर्थी - 600 रुपये
आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी - 400 रुपये
दिव्यांगजन - 400 रुपये
- अगर रजिस्ट्रेशन पहले से है तो लॉग इन करें और अगर नहीं है तो रजिस्ट्रेशन कर अपना यूजरआईडी पासवर्ड बनाएं।
- लॉग इन करने के बाद रिक्रूटमेंट पोर्टल पर क्लिक करें।
- SAFAI KARAMCHARI BHARTI 2024 (LSG) के लिंक पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स भरकर आवेदन करें।
- अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करें।
- आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है। अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल लेना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।