Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Safai Karmchari Bharti : last date extended for Rajasthan Safaikarmi Recruitment due to experience certificate

राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 23820 पदों के लिए आए बेहद कम आवदेन

  • राजस्थान सरकार ने 23820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारी भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब इस भर्ती के लिए 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 6 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि थी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 09:41 AM
share Share

राजस्थान सरकार ने 23820 पदों पर निकली सफाई कर्मचारी भर्ती की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। अब इस भर्ती के लिए 20 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। पहले 6 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि थी। आवेदन में संशोधन 21 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 तक कर सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक अंतिम तिथि तक 23 हजार 820 पदों के लिए सिर्फ 9 से 10 हजार आवेदन ही आए हैं। बेहद कम आवेदन आने के चलते अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया गया है। अभ्यर्थी भी अनुभव प्रमाणपत्र बनाने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला है।

दरअसल राजस्थान सफाई कर्मचारियों की भर्ती में नए नियमों के मुताबिक प्राइवेट कंपनियों की ओर से जारी प्रमाण-पत्र मान्य नहीं होंगे। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क की सफाई और सार्वजनिक सीवर की सफाई का काम करने वाली कंपनी और ठेकेदारों से जारी प्रमाण-पत्र ही मान्य होंगे। ऐसे में अनुभव प्रमाणपत्र बनवाने में समय लग रहा है। पहले जब भर्ती निकली थी, तब इसके लिए 9.20 लाख आवेदन आए थे।

आयु सीमा

आयु सीमा 18 से 40 साल तक रखी गई है। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर होगी।

क्या है योग्यता

- अभ्यर्थी राजस्थान के मूल निवासी होने चाहिए।

कोई शैक्षणिक योग्यता निर्धारित नहीं है।

- अनुभव

उम्मीदवार के पास सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का एक साल का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है। नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषद में सड़क सफाई व सार्वजनिक सीवरेज सफाई का काम करने वाली कंपनी व ठेकेदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें