RSMSSB Driver Recruitment 2024: राजस्थान में ड्राइवर के 2756 पदों पर निकली भर्ती, खास बातें
- आरएसएमएसएसबी की ओर से ड्राइवरों के 2,756 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक लिए जाएंगे।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने क्लास - IV कर्मचारी की 52000 भर्ती के साथ ड्राइवरों की बंपर भर्ती की अधिसूचना भी जारी कर दी। आरएसएमएसएसबी की ओर से ड्राइवरों के 2,756 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन 27 फरवरी 2025 से 28 मार्च 2025 तक लिए जाएंगे। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार https://rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकेंगे।
योग्यता: मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण। ड्राइविंग लाइसेंस के साथ 3 वर्ष का अनुभव। भारी या हल्के वाहन चलाने में दक्षता। चश्मे सहित या बिना चश्मे के दृष्टि 6*6 और गाड़ी की सड़क किनारे मरम्मत का ज्ञान, चालन की दक्षता, जिनका परीक्षण नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा व्यवसायिक परीक्षा ट्रेड टेस्ट के जरिए किया जाना है।
चयन प्रक्रिया: चयन लिखित परीक्षा और ड्राइविंग टेस्ट के माध्यम से होगा। परीक्षा 22-23 नवंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
लिखित परीक्षा से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। मेरिट के आधार पर टॉप उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल पोस्टिंग दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।