Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan RSMSSB CET Graduate Level Exam 2024 Correction window opens at rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB CET 2024: राजस्थान ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 की करेक्शन विंडो ओपन, ऐसे करें एडिट

  • RSMSSB CET 2024 Correction Window: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने राजस्थान RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 1 नवंबर 2024 तक ही ओपन रहेगी।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 03:29 PM
share Share

RSMSSB CET 2024 Correction Window: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने राजस्थान RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 के लिए करेक्शन विंडो को ओपन कर दिया है। ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, कैंडिडेट के लिए करेक्शन विंडो 1 नवंबर 2024 तक ही ओपन रहेगी। अगर किसी कैंडिडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/एडिट करना है तो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

आपको बता दें कि कैंडिडेट अपनी फोटो, सिग्नेचर और अन्य डिटेल्स में बदलाव नहीं कर सकते हैं जो उन्होंने OTR करते समय भरी थी। इसके अलावा कैंडिडेट अन्य डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं।

एजुकेशनल क्वालीफिकेशन डिटेल्स केवल एक बार बदली जा सकती है। एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में एडिट करने के लिए, उम्मीदवार को पहले ओटीआर पेज पर अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में एडिट करना होगा। इसके बाद, उनका ऑनलाइन आवेदन उन्हें अपनी एजुकेशनल क्वालीफिकेशन में एडिट करने की अनुमति देगा।

कैंडिडेट अपनी कैटेगरी, स्पेशल कैटेगरी, सब- कैटेगरी, वैवाहिक स्थिति आदि को भी बदल सकते हैं। ओटीआर प्रोफाइल में ये बदलाव करने के लिए, उम्मीदवारों को 300 रुपये की फीस देनी होगी, जिसे ऑनलाइन माध्यम से दिया जाएगा।

राजस्थान RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार/एडिट कैसे करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए करेक्शन विंडो लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा।

4. इसके बाद आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कीजिए।

5. अब आप एप्लीकेशन ध्यान से चेक कीजिए और सबमिट कर दीजिए।

6. इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए।

राजस्थान RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 करेक्शन विंडो नोटिस

राजस्थान RSMSSB CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 का आयोजन 25 से 28 सितंबर 2024 के बीच किया गया था। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 9 अगस्त को हुई थी और रजिस्ट्रेशन प्रकिया 7 सितंबर 2024 तक चली थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें