Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Roadways Vacancy 2024: RSMSSB conductor recruitment Rajasthan Roadways conductor bharti notification out

RSMSSB : राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 500 पदों के लिए 10वीं पास करें आवेदन

  • Rajasthan Roadways Bharti 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने गुरुवार को राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 की विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। 27 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Dec 2024 09:06 AM
share Share
Follow Us on

Rajasthan Roadways Bharti 2025: राजस्थान में एक के बाद एक बंपर भर्तियां निकलने का सिलसिला जारी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर ने गुरुवार को राजस्थान रोडवेज कंडक्टर भर्ती 2024 की विज्ञप्ति भी जारी कर दी है। संक्षिप्त नोटिस के मुताबिक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में कंडक्टर के 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी में 456 पद नॉन टीएसपी और 44 टीएसपी क्षेत्र के लिए हैं। चयनितों को लेवल-5 का पे मैट्रिक्ट मिलेगा। इस भर्ती के लिए 27 मार्च 2025 से आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार https://rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर 25 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष तक के 10वीं पास युवा आवेदन कर सकेंगे। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से होगी। आवेदन के पास 10वीं पास होने की योग्यता के अलावा कंडक्टर का लाइसेंस व बैज अनिवार्य रूप से होना चाहिए। पंजीयन शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षण, रिक्त पदों का वर्गीकरण, परीक्षा स्कीम व सिलेबस की डिटेल्स विस्तृत विज्ञापन में दी जाएगी। विज्ञापन rssb.rajasthan.gov.in पर देखा जा सकेगा।

65000 से ज्यादा भर्तियां निकल चुकी है

यहां देखें विभाग और भर्तियों का ब्योरा

चतुर्थ श्रेणी (क्लास-IV) भर्ती - 52453 पद । अगले साल 21 मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेगी। 10वीं पास आवेदन कर सकेंगे।

पशुधन सहायक भर्ती

कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पशुधन सहायक के 2041 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। 31 जनवरी से 1 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

ड्राइवर भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ड्राइवर के 2756 पदों पर सीधी भर्ती निकाली है। अगले साल 27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

जेल प्रहरी भर्ती

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जेल प्रहरी के 803 पदों पर भी भर्ती निकाली है। इसके लिए 18 से 26 साल तक की उम्र के 10वीं पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। 24 दिसंबर 2024 से 22 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। अप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह में भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड - 548 पद

माध्यमिक शिक्षा विभाग में 500, जबकि संस्कृत शिक्षा विभाग में 48 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवार 5 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक एप्लाई कर सकेंगे।

विद्युत निगमों में 487 पदों पर हो भर्ती।

राजस्थान के 5 विद्युत निगमों में कुल 487 पदों पर भर्ती की जाएगी। कनिष्ठ अभियंता (इलेक्ट्रिकल) के 228, कनिष्ठ अभियंता (मैकेनिकल) के 25, कनिष्ठ अभियंता (कम्युनिकेशन) के 11 पदों, कनिष्ठ अभियंता (सेफ्टी) के 2 पदों, कनिष्ठ रसायनज्ञ के 5 पदों और तकनीशियन-।।। (आईटीआई) के 216 पदों पर भर्ती की जाएगी। अगले साल आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

RSMSSB- सर्वेयर एवं खनि कार्यदेशक सेकेंड ग्रेड सीधी भर्ती 2024- 72 पद

खान एवं भू विज्ञान विभाग में सर्वेयर के 30 व खनि कार्यदेशक श्रेणी द्वितीय के 42 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन 18 दिसंबर से 16 जनवरी तक लिए जाएंगे।

RSMSSB - संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक और संविदा लेखा सहायक भर्ती - 2600 पद

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने महात्मा गांधी नरेगा, ग्रामीण विकास विभाग के लिए संविदा पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक और संविदा लेखा सहायक के लिए 2600 पदों के लिए भर्ती निकली है। इसमें संविदा कनिष्ठ तकनीकी सहायक के 2200 और संविदा लेखा सहायक के 400 पदों के लिए भर्ती परीक्षा होगी। आवेदन 8 जनवरी से 6 फरवरी 2025 तक लिए जाएंगे।

RPSC - सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती- 2129 पद। आवेदन 26 दिसंबर से 24 जनवरी तक लिए जाएंगे।

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की ओर से निकाली गई 3 भर्ती- RCDF, RAJFED, DCCB

RCDF भर्ती - 505 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसकी तिथि बाद में जारी होगी। इसमें असिस्टेंट मैनेजर के 92 पद हैं। क्लर्क ग्रेड 1 के 11, जूनियर असिस्टेंट के 28, डिप्टी मैनेजर के 29 आदि के पद हैं।

RAJFED में भर्ती - 49 पद। rajcrb.rajasthan.gov.in पर 12 दिसंबर से 11 जनवरी तक

DCCB भर्ती - 449 पद

सीनियर मैनेजर, मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, बैंकिंग असिस्टेंट के कुल 449 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन 12 दिसंबर से 11 जनवरी तक कर सकेंगे।

चिकित्सा सहायक आचार्य भर्ती की 329 पदों पर भर्ती, 31 दिसंबर से आवेदन

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने चिकित्सा सेवा में सहायक आचार्य के विभिन्न विशिष्टताओं ( मल्टी स्पेशलिटी एवं सुपर स्पेशलिटी ) के कुल 329 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। अभ्यर्थी 31 दिसंबर से 29 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आयोग की ओर से परीक्षा स्थान और तिथि के संबंध में सूचना जारी नहीं की गई है। परीक्षा स्थान और तिथि के बारे में जल्द सूचित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें