Rajasthan PTET : राजस्थान में 4 वर्षीय BEd के लिए पीटीईटी आवेदन की प्रकिया स्थगित
- राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है।

राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स को चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए आवेदन करना है, वे फिलहाल आवेदन नहीं कर पाएंगे। हालांकि दो वर्षीय बीएड के लिए पीटीईटी का फॉर्म भरा जा सकता है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर नोटिस जारी कर कहा गया है, 'PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है।'
पीटीईटी परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में चलने वाले 2 वर्षीय B.Ed. और 4 वर्षीय B.A.B.Ed./B.Sc.B.Ed. पाठ्यक्रमों में 2025-26 में एडमिशन के लिए आयोजित की जाएगी।
योग्यता -
1. दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) के कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
2. 4 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीए बीएड/बीएससी बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी उम्मीदवारों के कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
3. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।