Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी 2025 के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका है आज, फौरन करें अप्लाई
- Rajasthan PTET 2025 Registration: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 7 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Rajasthan PTET 2025 Apply Online: राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज 7 अप्रैल 2025 को बंद हो जाएगी। राजस्थान में सत्र 2025-26 के लिए 2 वर्षीय बीएड कोर्स में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाना होगा। अगर आप ने अभी तक के लिए आवेदन नहीं किया है तो अभी अप्लाई करें।
राजस्थान PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड (Four Years Integrated BABed and BScBed Programmes) कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित रखा गया है। उम्मीदवार केवल दो वर्षीय बीएड के लिए ही पीटी ईटी का फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तारीखें-
1. आवेदन शुरू होने की तारीख- 5 मार्च 2025
2. आवेदन की अंतिम तिथि- 7 अप्रैल 2025
3. प्रवेश परीक्षा की तिथि- 15 जून 2025
राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट (पीटीईटी) 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून 2025 को किया जाएगा।
योग्यता -
1. दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) के कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
2. आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।
3. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
परीक्षा पैटर्न-
पीटीईटी परीक्षा में एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसमें चार भाग होंगे। प्रत्येक भाग में 50 प्रश्न होंगे तथा प्रश्न-पत्र में कुल 200 बहुविकल्पी प्रश्न होंगे एवं परीक्षा अवधि तीन घण्टे की होगी ।
1. मेन्टल एबिलिटी
2. टीचिंग एटीट्यूड एंड एप्टीट्यूड टेस्ट
3. जनरल अवेयरनेस
4. लेंग्वेज प्रिफिशियेन्सी
आरक्षण पर्सेंटेज-
1. एससी- 16 प्रतिशत
2. एसटी- 12 प्रतिशत
3. ओबीसी- 21 प्रतिशत
4. एमबीसी- 5 प्रतिशत
5. ईडब्ल्यूएस- 10 प्रतिशत
6. महिला- राज्य के नियमानुसार
7. दिव्यांग- 5 प्रतिशत (क्षैतिज)
8. रक्षा सेवा या पूर्व रक्षा सेवा के आश्रितों के लिए (केवल जल, थल, नभ सेना)- 5 प्रतिशत (क्षैतिज)
राजस्थान राज्य के बाहर के सभी अभ्यर्थी जनरल कैटेगरी में ही पात्र होंगे।