Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें कितने आ चुके हैं फॉर्म
- Rajasthan PTET 2025: 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है।

Rajasthan PTET 2025: 2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए राजस्थान पीटीईटी आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 17 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। पीटीईटी परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। अब तक करीब डेढ़ लाख आवदेन जमा चुके हैं। इस बार अभ्यर्थी द्वारा चयनित भाषा में प्रश्न पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। वीएमओ यूनिवर्सिटी को अंतिम तिथि बढ़ाने को लेकर कई अनुरोध प्राप्त हो रहे थे। परीक्षा के कारण विद्यार्थी आवेदन नहीं कर सके थे। ऐसे में प्रशासन ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला लिया है।
योग्यता -
1. दो वर्षीय बीएड कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, दिव्यांग, विधवा और तलाकशुदा महिला (सभी आरक्षित केवल राजस्थान के मूल निवासी) के कम से कम 45 फीसदी अंक होने चाहिए।
आवेदन शुल्क-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
चार वर्षीय बीएड स्थगित
चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स को चार वर्षीय बीए बीएड एवं बीएससी बीएड के लिए आवेदन करना है, वे फिलहाल आवेदन नहीं कर पाएंगे।