Rajasthan PTET 2025: राजस्थान पीटीईटी के 2 साल के बीएड प्रोग्राम के लिए इस बार टफ होगा कॉम्पिटीशन, 4 वर्षीय बीएड प्रोग्र
राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे में दो साल की बीएड में उम्मीदवार ज्यादा आवेदन करेंगे

राजस्थान में चार वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए होने वाली राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। ऐसे में दो साल की बीएड में उम्मीदवार ज्यादा आवेदन करेंगे। ऐसे में इस साल पीटीईटी 2 साल के बीएड प्रोग्राम में उम्मीद से ज्यादा आवेदन आ सकते हैं। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह पीटीईटी के लिए आवेदन शुरू हुए। इसके बाद PTET-2025 परीक्षा के माध्यम से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएबीएड एवं बीएससीबीएड ( कार्यक्रम हेतु आवेदन प्राप्त करने एवं अन्य सम्बन्धित प्रक्रियाओं को राज्य सरकार से अग्रिम आदेश प्राप्त होने तक स्थगित कर दिया गया है।
ऐसे में अगर आवेदन शुरू नहीं हुए तो 2 साल की बीएड पीटीईटी में आवेदन की संख्या बढ़ सकती है। आपको बता दें कि पिछले साल 2023 में 5.1 लाख और 2024 में पीटीईटी के लिए 4.27 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस साल पीटीईटी के लिए आवेदन 5 मार्च से शुरू हो गए थे और 7 अप्रैल तक पीटीईटी के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि दो साल की बीएड के लिए वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिनके किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग वर्ग, विधवा, परित्यक्ता महिला अभ्यर्थियों (सभी आरक्षित वर्ग, केवल राजस्थान राज्य की मूल निवासी) के लिए योग्यता स्नातक या स्नातकोत्तर परीक्षा में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंक है।
आपको बता दें कि पीटीईटी के लिए आधिकारिक वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको फॉर्म भरना होगा और डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे।