Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan Police constable bharti application start today police.rajasthan.gov.in know exam pattern

Rajasthan Police constable : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें एग्जाम का पैटर्न

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने आज कांस्टेबल के 9600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आज से आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर शुरू हो गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan Police constable : राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें एग्जाम का पैटर्न

Rajasthan Police Constable Recruitment 2025: राजस्थान पुलिस विभाग ने आज कांस्टेबल के 9600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आज से आवेदन का लिंक आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर शुरू हो गया है। उम्मीदवार recruitment2.rajasthan.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि 12वीं क्लास उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुल 9617 कांस्टेबल पदों में से सामान्य, चालक, बैंड और पुलिस दूरसंचार ऑपरेटर के पद शामिल हैं। इस एग्जाम को भरने के लिए आपके पास सीईटी सेकेंडरी लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए। यहां जानें आप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एग्जाम के पैटर्न के बारे में

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पुलिस 2025 परीक्षा में 150 सवाल एमसीक्यू आधारित होंगे। इनके लिए 150 ही अंक दिए जाएंगे। रीजनिंग, रीजनिंग और कंप्यूटर बेसिक नॉलेज के 60 सवाल होंगे और 60 अंक मिलेंगे। इसके अलावा राजस्थान की जीके के 45 सवाल, 45 अंकों के होंगे। जनरल अवेयरनेस के 45 नंबर के 45 सवाल आएंगे। सही उत्तर के लिए 1 अंक है और हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे। परीक्षा ऑफलाइन मोड (ओएमआर-आधारित) में आयोजित की जाती है, और उम्मीदवारों को परीक्षा पूरी करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।

कैसे होगा सेलेक्शन

राजस्थान पुलिस भर्ती के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी, इसके बाद फिजिकल टेस्ट और फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिरकेशन होगा। चयन प्रक्रिया में शारीरिक मानकों के तहत पुरुषों के लिए ऊंचाई 168 सेमी और महिलाओं के लिए 152 सेमी निर्धारित की गई है। पुरुषों के लिए छाती 81-86 सेमी होनी चाहिए। शारीरिक परीक्षण में दौड़ भी शामिल है, जिसमें पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ने का समय दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क

परीक्षा शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस -600 रुपए

एससी/एसटी के लिए- 400 रुपए

अगला लेखऐप पर पढ़ें