Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan NEET UG 2024 Counselling: for mbba and bds admission Round 2 seat allotment out

Rajasthan NEET UG : राउंड-2 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, MBBS के लिए ये कॉलेज रहे पहली और अंतिम पसंद

  • राजस्थान के नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। rajugneet2024.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Sep 2024 02:14 PM
share Share

राजस्थान के नीट यूजी मेडिकल एंड डेंटल एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड ने एमबीबीएस व बीडीएस में दाखिले के लिए दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। rajugneet2024.org पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। राउंड-2 काउंसलिंग में दाखिले के लिए एमबीबीएस की 2356 सीटें उपलब्ध थीं। वहीं बीडीएस की राज्य में राउंड 2 के लिए 716 सीटें उपलब्ध थीं। पहली की तरह ही सवाई मानसिंग मेडिकल (एसएमएस) कॉलेज जयपुर सभी उम्मीदवारों की पहली चॉइस रहा और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज बांसवाड़ा सबसे बाद की पंसद रहा। इस वर्ष बांसवाड़ा मेडिकल कॉलेज का पहला सत्र है।

उम्मीदवार 28 सितंबर से 5 अक्तूबर तक अपना राजस्थान नीट यूजी 2024 सीट अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को 4 अक्टूबर तक ट्यूशन फीस जमा करानी होगी। आवंटित कॉलेज में रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है।

आपको बता दें कि राजस्थान नीट यूजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी- पहला राउंड, दूसरा राउंड, मॉप अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। अगर इन राउंड के बाद भी सीटें खाली रहती है तो बोर्ड आगे एडमिशन राउंड कराने पर निर्णय ले सकता है।

दाखिले के लिए ये डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं

नीट यूजी 2024 एडमिट कार्ड

नीट यूजी 2024 स्कोरकार्ड

सीट अलॉटमेंट लेटर

कक्षा 10वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट

कक्षा 12वीं की मार्कशीट व सर्टिफिकेट

वैध आईडी सर्टिफिकेट

पासपोर्ट आकार के फोटो

डोमिसाइल सर्टिफिकेट

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

राउंड 1 में शामिल हुए उम्मीदवार, जिन्होंने अपग्रेडेशन के लिए विकल्प भरे थे, लेकिन राउंड 2 में उन्हें वही कॉलेज, सीट प्रकार और श्रेणी आवंटित की जाती है तो उन्हें उसी कॉलेज के लिए फिर से रिपोर्ट करने की आवश्यकता नहीं है। यदि राउंड 2 में आवंटित कॉलेज वही है, लेकिन आवंटित सीट प्रकार या आवंटित श्रेणी बदल जाती है, तो उम्मीदवार को फिर से रिपोर्ट करना होगा।

आगे के राउंड की तिथियां बाद में घोषित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें