राजस्थान में होगी ग्रुप डी और ड्राइवर के 65000 पदों पर भर्ती, RSMSSB ने जारी की संभावित परीक्षा तिथि
- राजस्थान में अगले साल ग्रुप डी और ड्राइवरों के 60 से 65 हजार पदों पर भर्ती निकलेगी। आरएसएमएसएसबी की ओर से सोमवार को जारी विस्तृत भर्ती परीक्षा कैलेंडर में इन पदों पर भर्ती के लिए चार दिन आरक्षित किए गए हैं।
राजस्थान में अगले साल ग्रुप डी और ड्राइवरों के 60 से 65 हजार पदों पर भर्ती निकलेगी। आरएसएमएसएसबी यानी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से सोमवार को जारी विस्तृत भर्ती परीक्षा कैलेंडर में इन पदों पर भर्ती के लिए चार दिन आरक्षित किए गए हैं। चार दिनों के दौरान 8 शिफ्टों में यह परीक्षा होगी। चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कैलेंडर जारी करने के बाद कहा, 'कैलेंडर में जो सीरियल 62 और 64 पर हमने जो बोर्ड की रिजर्व डेट्स रखीं हैं वो राज्य सरकार के द्वारा अनाउंस की गई चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ड्राइवर्स के पदों की परीक्षाओं के लिए हैं। लगभग 60 - 65 हजार पदों के लिए, वक्त आने पर डिटेल्स जारी करेंगे।'
कुछ दिन पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने बताया था कि भर्तियों में पारदर्शिता और एकरूपता लाने के लिए चतुर्थ श्रेणी सेवा एवं समकक्ष पदों की शैक्षणिक योग्यता 5वीं एवं 8वीं कक्षा उत्तीर्ण से बढ़ाकर 10वीं करने एवं इनकी भर्ती साक्षात्कार से कराने के बजाय राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से कराने का निर्णय लिया गया है। वाहन चालक के पद पर भर्ती की शैक्षणिक योग्यता 8वीं कक्षा उत्तीर्ण से बढ़ा कर 10वीं उत्तीर्ण करने का फैसला किया गया है। वाहन चालक के पदों की भर्ती भी राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के माध्यम से करवाई जाएगी।
वर्तमान में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लगभग 60 हजार पद रिक्त हैं जिन पर अगले साल भर्ती संभव है।
70 भर्ती परीक्षाओं के कैंलेंडर में बड़ी परीक्षाएं
पशु परिचर भर्ती परीक्षा 2023- 1 दिसंबर से 3 दिसंबर 2024
लिपिक ग्रेड - II / कनिष्ठ सहायक सीधी भर्ती परीक्षा 2024 (टंकण परीक्षा) - 20 जनवरी 2025 से 24 जनवरी 2025
जेल प्रहरी 2024 भर्ती परीक्षा- 9 अप्रैल, 11 अप्रैल और 12 अप्रैल 2025
पटवारी भर्ती परीक्षा- 10 और 11 मई 2025
ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 - 11 और 12 जुलाई 2025
प्लाटून कमांडर सीधी भर्ती 2025 - 11 अगस्त से 12 अगस्त 2025
सीईटी ग्रेजुएट लेवल 2025 - 26 दिसंबर 2025
सीईटी 12वीं लेवल 2025 - 20 फरवरी 2026
टैक्स असिस्टेंट सीधी भर्ती 2025 - 28 जून 2026
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।