Hindi Newsकरियर न्यूज़rajasthan govt announces 1100 veterinary officers will be recruited

राजस्थान में 1100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की होगी भर्ती, भजनलाल सरकार ने दी गुड न्यूज

राजस्थान की भजनलाल सरकार का कहना है कि राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। सरकार का कहना है कि जल्द इस बारे में आदेश जारी कर दिए जाएंगे।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 10 May 2025 11:37 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में 1100 पशु चिकित्सा अधिकारियों की होगी भर्ती, भजनलाल सरकार ने दी गुड न्यूज

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एक बड़ी गुड न्यूज दी है। राज्य सरकार का कहना है कि राजस्थान में पशु चिकित्सा अधिकारी के 1100 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी दी।

पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध

मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में हमारी सरकार न केवल पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है वरन पशुपालकों के समग्र कल्याण और उनकी आजीविका में सुधार के लिए भी संकल्पबद्ध है।

जल्द जारी होगी विज्ञप्ति

इसी के तहत जरूरी वित्तीय मंजूरी के बाद प्रशासनिक विभाग से अनुमोदन होने पर इन 1100 नए पदों की भर्ती के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग को लिखा गया है। इसी निरंतरता में आयोग की ओर से भर्ती की विज्ञप्ति जल्द ही जारी की जाएगी।

726 चिकित्सा अधिकारियों ने ग्रहण किया पदभार

मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि पशुपालन विभाग के 726 चिकित्सा अधिकारियों ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह स्थगित

मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि बीते 5 वर्षों से पशु चिकित्सा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह स्थगित थी। व्यक्तिगत दखल और निरंतर प्रयासों से मुख्यमंत्री से अनुमोदन के बाद 726 मेडिकल अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। नए 1100 पदों के लिए भी जल्द भर्ती को लेकर विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|
अगला लेखऐप पर पढ़ें