Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan CET Dress Code: Can jeans be worn in RSMSSB CET exam or not what did RSMSSB said

Rajasthan CET : राजस्थान सीईटी परीक्षा में जींस पहन सकते हैं या नहीं, RSMSSB क्या बोला

  • 12वीं स्तर के राजस्थान सीईटी एडमिट कार्ड के इतंजार के बीच अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड खासतौर पर जीन्स को लेकर काफी कंफ्यूजन है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा जींस में मेटल बटन होने की वजह से इसकी मनाही है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 03:49 PM
share Share
Follow Us on

Rajasthan CET : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की 12वीं स्तर की समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) 22, 23, 24 अक्टूबर को आयोजित होने जा रही है। 18 लाख से ज्यादा युवाओं ने इसके लिए आवेदन किया है। एडमिट कार्ड के इतंजार के बीच अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड खासतौर पर जीन्स को लेकर काफी कंफ्यूजन है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा जींस में मेटल बटन होने की वजह से इसकी मनाही है। एक अभ्यर्थी के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, 'कोई भी वस्त्र जिसमें मेटल लगा हुआ हो या ज्यादा संभावना हो उसे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उसमें (जींस) मेटल के टिच बटन होंगे, जिप मेटल की होगी। इसी लॉजिक की वजह से जींस को बाहर रखा हुआ है। मुझे तो यही लॉजिक समझ आती है।'

आपको बता दें कि चयन बोर्ड ने सीईटी समेत अपनी भर्ती परीक्षाओं में ड्रेस कोड में बदलाव किया है। अब परीक्षार्थी पूरी बाजू की शर्ट पहनकर भी परीक्षा दे सकेंगे। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने साफ किया है कि अब परीक्षार्थियों की शर्ट की बाजू नहीं काटी जाएगी। पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति होगी लेकिन शर्ट सादा बटन वाली होनी चाहिए। परीक्षा केंद्रों पर मेटालिक वस्तुओं पर ही बैन होगा। मेटल वाले शर्ट के बटनों की अनुमति नहीं होगी। ग्रेजुएशन लेवल के सीईटी में बहुत से अभ्यर्थियों के शर्ट की बाजुएं काटी गई थीं।

- पुरुष अभ्यर्थी हवाई चप्पल या स्लीपर पहनकर आएंगे। महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, आधी या पूरी बाजू का कुर्ता/ब्लाउज, हवाई चप्पल, स्लीपर पहनकर आएंगी।

- घड़ी, जूते/सैंडल, मोजे, धूप का चश्मा, बैल्ट, हैंडबैग, हेयर पिन, गण्डा/ताबीज, कैप/हैट, स्कार्फ, स्टॉल, शॉल, मफलर, पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं।

- उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने के लिए 2.5 सेमी * 2.5 सेमी के नए रंगीन फोटो, पारदर्शी नीला बॉल पेन साथ लेकर आएं। फोटो एक माह से ज्यादा पुराना न हो। सभी फोटो की सॉफ्टवेयर से जांच की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें