Rajasthan CET Answer key 2024: RSMSSB ने बताया, कब तक आएगी राजस्थान सीईटी आंसर-की
- RSMSSB ने कहा है कि सीईटी ग्रेजुएशन की प्रारंभिक आंसर-की इसी महीने 20 नवंबर तक और सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की प्रारंभिक की 05 दिसंबर से पहले निकालने का प्लान है।
एक माह के भीतर राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल और सीनियर सेकेंडरी लेवल दोनों भर्ती परीक्षाओं की आंसर-की जारी कर दी जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने कहा है कि सीईटी ग्रेजुएशन की प्रारंभिक आंसर-की इसी महीने 20 नवंबर तक और सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा की प्रारंभिक की 05 दिसंबर से पहले निकालने का प्लान है। आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 27 और 28 सितंबर 2024 को दो पालियों में आयोजित हुई थी। इसमें ओवरऑल चारो पारियों में उपस्थिति 89.3 फीसदी रही थी। जबकि 12वीं स्तर की राजस्थान सीईटी परीक्षा 22, 23, 24 अक्टूबर को कुल छह शिफ्टों में हुई। सेकेंडरी लेवल सीईटी के लिए 18.65 लाख आवेदन आए थे जिसमें से 15.42 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
आपको बता दें कि इस बार सीईटी में नेगेटिव मार्किंग के प्रावधान को हटा लिया गया है। इसके अलावा अब सीईटी में 40 फीसदी अंक लाने वाले अभ्यर्थी भी सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे।
सीईटी ग्रेजुएट लेवल के जरिए ये भर्तियों होगी
इस भर्ती के तहत प्लाटून कमांडर, जेलर, हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ग्रेड II, जूनियर अकाउंटेंट, पटवारी, जिलेदार, विलेज डेवलेपमेंट ऑफिसर, सुपरवाइजर (मेल एंड फीमेल), तहसील रेवन्यू अकाउंटेंट के पद भरे जाएंगे।
सीईटी 12वीं लेवल के जरिए ये भर्तियों होगी
1. राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा - वनपाल
2. राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा - छात्रावास अधीक्षक
3. राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड II
4. राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिकवर्गीय सेवा- कनिष्ठ सहायक
5. आरपीएससी लिपिकवर्गीय सेवा - लिपिक ग्रेड - II
6. राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) - जमादार ग्रेड - II
7. राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा - कांस्टेबल
8. राजस्थान पंचायती राज - कनिष्ठ सहायक
9. राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड (सेवा) - कनिष्ठ सहायक
10. राजस्थान कृषि उपज मंडी (मंडी समिति कर्मचारी) सेवा - कनिष्ठ सहायक
11. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान कर्मचारी (संशोधन) - लिपिक ग्रेड - II
12. राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कर्मचारी सेवा - कनिष्ठ सहायक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।