Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan cet 12th level secondary registration starts 2 September today rsmssb rajasthan gov in know marking scheme

राजस्थान सीईटी 12वीं के लेवल के लिए आज से रजिस्ट्रेशन होंगे शुरू, यहां देख लें मार्किंग स्कीम

  • RSMSSB CET, Rajasthan cet राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 12वीं लेवल के सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था, अब इसके रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 01:32 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने  12वीं लेवल के सीईटी यानी समान पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन पहले ही जारी कर दिया था, अब इसके रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं।  इसके नोटिफिकेशन में जिक्र किया गया है कि 2 सितंबर से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे और 1 अक्टूबर को रात 11.59 बजे तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in and rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। जो उम्मीदवार पहले से एग्जिट करते हैं, उन्हें ओटीआर डिटेल्स से आवेदन करना होगा। आपको बता दें कि इसके जरिए वनपाल, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती, छात्रावास अधीक्षक, क्लर्क ग्रेड II, जमादार ग्रेड - II, जूनियर असिस्टेंट जैसे पदों पर भर्तियां होगी। यानी अगर किसी भी अभ्यर्थी को इन छह तरह के पदों के लिए आवेदन करना है तो उसे पहले 12वीं स्तर का सीईटी देना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं क्लास पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। उम्रसीमा 18-40 साल है। ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए यहां क्लिक करें

क्या है एग्जाम मार्किंग
 अब सीईटी में पास अभ्यर्थी ही सरकारी सेवाओं के लिए होनी वाली भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकेंगे। इस एग्जाम में 150 सवाल पूछे जाते हैं और 300 अंक की परीक्षा होगी। इस एग्जाम के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी परीक्षा वर्ष में एक बार आयोजित करवाई जाती है। अभ्यर्थी सीईटी में अपने स्कोर कार्ड को सुधार करने के लिए कितनी भी बार परीक्षा दे सकता है। इसमें अवसरों की रोक नहीं है।

इससे नौकरी नहीं, भर्ती परीक्षा देने के योग्य

बोर्ड ने साफ कर दिया है कि सीईटी एक एलिजिबिटी टेस्ट है। इसको क्वालीफाई करने का मतलब नहीं है कि आपको नौकरी मिल गई। उम्मीदवारों को इसके लिए भर्ती प्रक्रियां में भाग लेना होगा, जो अलग-अलग एजेंसी आयोजित करती हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें