Rajasthan CET 12th Level: राजस्थान सीईटी 12वीं स्तर का भर्ती नोटिफिकेशन जारी, जानें डिटेल्स
- RSMSSB CET 12th level 2024: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर 2024 पदों पर भर्ती के नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन 2 सितंबर, 2024 से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर है।
Rajasthan CET Exam 2024: अगर आप 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचार चयन आयोग (RSMSSB) ने समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सीनियर सेकेंडरी स्तर 2024 के लिए भर्ती ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in अथवा rssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया 2 सितंबर, 2024 से शुरू होगी और आवेदन करने और फीस भरने की आखिरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 है। उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 23 अक्टूबर 2024 से 26 अक्टूबर, 2024 के बीच कराया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राजस्थान के विभिन्न विभागों राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा, राजस्थान पंचायती राज, राजस्थान सचिवालय लिपिकवर्गीय सेवा और राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा आदि अनेक सेवाओं पर भर्ती की जाएगी।
उम्मीदवार राजस्थान सीईटी सीनियर सेकेंडरी स्तर पदों पर कैसे आवेदन करना होगा-
1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए रजिस्ट्रेशन गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
4. इसके बाद आपको जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा और एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।
5. अब आप को एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करना होगा।
6. अब आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।
एप्लीकेशन फीस-
आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EBC(CL) उम्मीदवारों को 600 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी, BC/EBC और EWS उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।
उम्मीदवार की योग्यता-
1. उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक और 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। उम्मीदवार की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
2. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा बारहवीं या उसके समान शिक्षा प्राप्त की हो।
3. उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर पढ़ें। और ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।