Hindi Newsकरियर न्यूज़Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 dates : vmou raj BSTC exam admit card counselling admission full schedule date

Rajasthan BSTC Pre DElEd dates : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा तिथि व काउंसलिंग समेत पूरा शेड्यूल जारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 dates : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने एंट्रेंस एग्जाम की डेट व काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
Rajasthan BSTC Pre DElEd dates : राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा तिथि व काउंसलिंग समेत पूरा शेड्यूल जारी

Rajasthan BSTC Pre DElEd 2025 dates : राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने एंट्रेंस एग्जाम की डेट व काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल रखी गई थी। शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाएगा। एडमिट कार्ड 25 मई रविवार को जारी होंगे। वहीं इसके लिए आंसर की 5 जून 2025 को आएगी। परिणाम 18 जून 2025 को आएगा। प्रदेश के 377 डीएलएड कॉलेजों की 25970 सीटों पर एडमिशन के लिए करीब साढ़े पांच लाख फॉर्म आए हैं। प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में प्रवेश के लिए यह परीक्षा होती है। थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती लेवल वन टीचर के लिए दो वर्षीय डीएलएड कोर्स करना अनिवार्य है।

पूरा शेड्यूल

- बीएसटीसी परीक्षा का आयोजन 1 जून को किया जाएगा

- एडमिट कार्ड 25 मई रविवार को जारी होंगे

- आंसर की 5 जून 2025 को

- यदि किसी उम्मीदवार को उत्तर कुंजी में आपत्ति हो तो वे 05 जून से 09 जून 2025 (सोमवार) तक 100 रुपये शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं अंतिम उत्तर कुंजी और आपत्तियों का निस्तारण 12 जून 2025 (गुरुवार) को किया जाएगा।

- परीक्षा परिणाम 18 जून 2025 (बुधवार) को घोषित किया जाएगा।

काउंसलिंग

- 18 जून से 24 जून 2025 तक ₹3000 शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा कर संस्थान सूची के अनुसार विकल्प भरने होंगे।

- पहले चरण की अलॉटमेंट सूची 27 जून 2025 (शुक्रवार) को जारी होगी।

- चुने गए अभ्यर्थी 27 जून से 03 जुलाई 2025 तक ₹13,555 का ऑनलाइन शुल्क भुगतान करेंगे ।

- 27 जून से 04 जुलाई 2025 तक संबंधित शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे। इसी अवधि में संस्थान दस्तावेजों का सत्यापन तथा ऑनलाइन प्रमाणन भी करेंगे ।

- कक्षाओं का आरंभ 03 जुलाई 2025 (गुरुवार) से होगा।

- यदि अभ्यर्थी अपवर्ड मूवमेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो वे 04 और 05 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं, जिसका परिणाम 07 जुलाई 2025 को घोषित होगा।

- इसके बाद 07 से 10 जुलाई 2025 तक फिर से संस्थान में रिपोर्टिंग करनी होगी।

- द्वितीय चरण की अलॉटमेंट सूची 13 जुलाई 2025 (रविवार) को जारी होगी।

- चुने गए अभ्यर्थी 14 से 18 जुलाई 2025 तक शुल्क भुगतान तथा 14 से 19 जुलाई 2025 तक रिपोर्टिंग करेंगे। इसी अवधि में दस्तावेज सत्यापन, ऑनलाइन प्रमाणन और प्रोविजनल प्रवेश पर्ची डाउनलोड की जाएगी।

- यदि आवश्यकता हुई तो तृतीय चरण की अलॉटमेंट प्रक्रिया भी की जाएगी, जिसकी सूची 22 जुलाई 2025 (मंगलवार) को जारी होगी। इसमें चुने गए अभ्यर्थी 22 से 25 जुलाई 2025 तक शुल्क जमा कर 22 से 26 जुलाई 2025 तक संबंधित संस्थान में रिपोर्टिंग करेंगे ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें