राजस्थान हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, 23 जनवरी से आवेदन शुरू
- Rajashthan High Court Recruitment 2025 : राजस्थान हाई कोर्ट ने स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
Rajashthan High Court Recruitment 2025: राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने जिला न्यायालयों में आशुलिपिक ग्रेड- III( हिन्दी/अंग्रेजी) और जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों(स्थाई लोक अदालतों सहित) में स्टेनोग्राफर ग्रेड-II के पदों पर भर्ती निकाली है। जारी किए नोटिफिकेशन के अनुसार,योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को शाम 5 बजे तक है। वहीं, कैंडिडेट्स 23 जनवरी दिन गुरुवार को दोपहर 1 बजे से 23 फरवरी 2025 दिन शनिवार को शाम 5 बजे तक अपना आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन फॉर्म और परीक्षा शुक्ल भरने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें और नोटिफिकेशन पढ़कर जल्द से जल्द आवेदन करें।
पदों का विवरण
1.राजस्थान में जिला न्यायालयों में स्टेनोग्राफर ग्रेड- III
2. जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों(स्थाई लोक अदालतों सहित) में स्टेनोग्राफर ग्रेड-II
आवेदन करने की समय सीमा- 23 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे से 22 फरवरी 2025 को शाम 5 बजे तक
ऑनलाइन फीस पेमेंट की समय सीमा- 23 जनवरी 2025 को दोपहर 1 बजे से 23 फरवरी को दोपहर 5 बजे तक
आवेदन शुल्क :सामान्य वर्ग,अन्य पिछड़ा वर्ग(क्रीमीलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग(क्रीमीलेयर श्रेणी) और अन्य राज्य के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपए है। राजस्थान के अन्य पिछड़ा वर्ग(नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी), अति पिछड़ा वर्ग(नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदकों के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपए है। वहीं, दिव्यांगजन, राजस्थान के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदन, भूतपूर्व सैनिक के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए है। उम्मीदवारों को आवेदन के लिए ऑनलाइन फीस पेमेंट करना होगा।
वेतन : चयनित उम्मीदवारों को नियमानुसार दो वर्ष तक प्रोबेशनरी ट्रेनी के रूप में प्रतिमाह 23,700 रुपए प्रदान किया जाएगा। प्रोबेशनरी ट्रेनिंग पीरियड सफलता पूर्वक पूरा करने पर उम्मीदवारों को पे-मैट्रिक्स संख्या L-10 के अनुसार, पे स्केल रुपए 33,800 से 1,06,700 रुपए तक की राशि वेतन के रूप में प्रदान किया जाएगा।
कैसे आवेदन करें?
आवेदन के लिए सबसे पहले राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hcraj.nic.in पर जाएं।
Recruitment की लिंक पर क्लिक करें। विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क समेत सभी जानकारी पढ़ें।
इसके बाद Online Application फॉर्म पर क्लिक करें और जरूरी क्रेडेंशियल डालकर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
आवेदन फॉर्म सावधानी से भरें। कोई भी गलत सूचना या अपूर्ण जानकारी साझा करने पर आवेदक का आवेदन रद्द कर उसे परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वंय आवेदन की होगी।
अतिरिक्त जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।