Rajashtan 4th Grade Recruitment : राजस्थान में रद्द हुई यह चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, फीस होगी वापस
- Rajasthan High Court 4th Grade Vacancy : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने 2019 में निकाली चतुर्थ श्रेणी भर्ती ( Rajasthan High Court 4th Grade Recruitment ) को रद्द कर दिया है। आवेदकों की फीस वापस की जाएगी।
Rajashtan High Court Class IV Vacancy : राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर ने जिला न्यायालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतुर्थ श्रेणी भर्ती 2019 ( Rajasthan High Court 4th Grade Recruitment ) को रद्द कर दी है। अब आवेदकों की फीस वापस की जाएगी। इस भर्ती का विज्ञापन 6 नवंबर 2019 में निकाला गया था। जिला न्यायालयों एवं जिला विधिक सेवा प्राधिककरणों (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थायी लोक अदालतों सहित) में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (कार्यालय चपरासी व समतुल्य पद) के रिक्त पदों पर भर्ती की जानी थी।
राजस्थान हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से शुरू नहीं की जा सकी है। विस्तृत विज्ञापन के आने के बाद से आज तक कई तरह की श्रेणियों जैसे दिव्यांग जन, ईडब्ल्यूएस, उत्कृष्ट खिलाड़ी, भूतपूर्व सैनिक प्रवर्ग में आरक्षण संबंधि कई तरह के नियमों में अनेक बदलाव किए जा चुके हैं। इन परिवर्तनों के कारण, नियमों के अनुपालन के अभाव में अधिसूचना में दिए गए नियमों से भर्ती प्रक्रिया को संपन्न करना संभव नहीं है।
नोटिस में आगे कहा गया कि ऐसी स्थितियों में भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने का फैसला किया गया है। आवेदकों को उनकी फीस वापसी को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट की वेबसाइट पर अलग से नोटिस जारी किया जाएगा। अभ्यर्थी वेबसाइट चेक करते रहें।
RSMSSB 4th Grade Recruitment : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की क्लास-IV भर्ती के आवेदन 21 मार्च 2025 से
Rajasthan 4th Class Vacancy 2024 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) राज्य सरकार के तमाम विभागों में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की बंपर भर्ती के आवदेन 21 मार्च 2025 से लेगा। क्लास IV के कुल 52,453 पदों को भर्ती निकाली गई है। वैकेंसी (Rajasthan Class IV Bharti 2024-2025 ) में 46,931 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5,522 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2025 है। इस भर्ती के लिए 18 से 40 वर्ष की उम्र के 10वीं पास आवेदन कर सकते है। भर्ती के लिए परीक्षा 18 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।