Railway Vacancy: रेलवे भर्ती के लिए कैसा होगा सीबीटी -1 सीबीटी-2 एग्जाम का पैटर्न
रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के ग्रेजुएट लेवल के एनटीपीसी में भर्तियों के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होगें। रेलवे में भर्ती का उम्मीदवार काफी लंबे समय से आवेदन इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी ये एग्जान देना चाहते हैं,
इस बार रेलवे ने आरआरबी एनटीपीसी में 11,558 पदों के लिए बहाली निकाली है। इनमें 12वीं पासके लिए 3445 और ग्रजुएट्स के लिए 8113 पद हैं। अभी आवेदन शुूरु नहीं हुए हैं। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के ग्रेजुएट लेवल के एनटीपीसी में भर्तियों के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होगें। रेलवे में भर्ती का उम्मीदवार काफी लंबे समय से आवेदन इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी ये एग्जान देना चाहते हैं, तो आपके पास इस एग्जाम ककी तैयारी के लिए काफी समय हैं। पिछले साल की बात करें तो पिछले साल 35 हजार पदों पर भर्ती निकली थीं और सवा करोड़ लोगों ने आवेदन किया था, इस भी आवेदन की संख्या अधिक होने की संभावना है। यहां जानें सीबीटी-1 और सीबीटी -2 एग्जाम का पैटर्न-
सीबीटी एग्जाम पैटर्न
सबसे पहले आपको इसकी चयन प्रक्रिया के बारे में पता होना चाहिए। आपको बता दें कि अक्टूबर तक इसके फॉर्म भरे जाएंगे। इसके बाद एग्जाम के करीब तीन से चार महीने मिल सकते हैं।सीबीटी-1 सीबीटी-2 और स्किल टेस्ट इसके डॉक्यूमें वेरिफिरेशन और मेडिकल एग्जाम होता है।
सीबीटी वन में 90 मिनट में जीएस के 40 सवाल मैथ्स के 30 और जनरल रीजनिंग में 30 सवाल रहेंगेष कुल 100 सवाल 90 मिनट का पेपर होगा।नेगेटिव मार्किंग भी होगी।
सीबीटी-2 में 90 मिनट में जीएस के 50 सवाल मैथ्स के 35 और जनरल रीजनिंग में 35 सवाल रहेंगे। कुल 120 सवाल 90 मिनट का पेपर होगा।
सभी का स्किल टेस्ट नहीं होगा, लेकिन क्लर्क के लिए टाइपिंग टेस्ट होंगे, इसके लिए आप अच्छे से एडवरटाइजमेंट पढ़ लें।
आवेदन से जुड़ी जानकारी
आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी व टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।