Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Vacancy: After RRB NTPC railway another recruitment candidates get rrb group d bharti benefit

Railway Vacancy : NTPC के बाद रेलवे का एक और वैकेंसी का ऐलान, चयनितों को GROUP D भर्ती में मिलेगा फायदा

  • Railway Recruitment : ईस्टर्न रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, कोलकता ने अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 10:05 AM
share Share

ईस्टर्न रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, कोलकता ने अप्रेंटिस के 3115 पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 24 सितंबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे। एप्लाई करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर 2024 है। ये नियुक्तियां फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, मशीनिस्ट समेत कई ट्रेड्स के लिए की जाएंगी।  10वीं पास और आईटीआई सर्टिफिकेट होल्डल इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इच्छुक उम्मीदवार https://rrcer.org पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। अप्रेंटाइस की इस भर्ती के लिए कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू नहीं होगा। ये भर्ती 10वीं कक्षा व आईटीआई कोर्स में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगी। इसी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा।

योग्यता : 

कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा पास हो। पद से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट।

आयु सीमा 

- न्यूनतम 15 और अधिकतम 24 वर्ष से कम होनी चाहिए। 

- अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के लिए तीन वर्ष, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए पांच वर्ष और दिव्यांगों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी। 

चयन 

मेरिट 10वीं व आईटीआई के मार्क्स के आधार पर बनेगी। दोंनों कक्षाओं के प्राप्तांक को 50 - 50  फीसदी का वेटेज दिया जाएगा।

आवेदन फीस - 100 रुपये । एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना है।

अप्रेंटाइसशिप एक ट्रेनिंग होगी। इस दौरान रेलवे उम्मीदवारों को स्टाइपेंड देगा।

यह अधिसूचना केवल ट्रेनिंग के लिए है, न कि रोजगार के लिए। प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत रेलवे प्रतिष्ठानों में ट्रेनिंग रेलवे सेवाओं में नियुक्ति के लिए कोई भी अधिकार प्रदान नहीं करता है। हालांकि समय समय पर निकलने वाली रेलवे ग्रुप डी भर्ती (लेवल-1) में 20 फीसदी पद अप्रेंटिस ट्रेनिंग प्राप्त अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित रहते हैं।

RRB NTPC Vacancy 2024 (रेलवे आरआरबी एनटीपीसी भर्ती)

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी की कुल 11558 वैकेंसी निकाली हैं। नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 और अंडर ग्रेजुएट लेवल के लिए 3445 पद हैं। रिक्तियों में स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर, सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, चीफ कमर्शियल कम टिकट सुपरवाइजर, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट व ट्रेन क्लर्क जैस पद शामिल हैं। आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू हो जाएगी। आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 है। जबकि अंडर ग्रेजुएट लेवल की एनटीपीसी भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। नोटिफिकेशन में यह भी कहा गया है कि कोरोना महामारी के चलते अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल आयु सीमा की छूट मिलेगी। आयु की गणना 01 जनवरी 2025 से की जाएगी।

पदों का ब्योरा इस प्रकार है

अंडर ग्रेजुएट एनटीपीसी पद

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद

अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)- 361 पद

ट्रेन क्लर्क- 72 पद

वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2022 पद

ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद

गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद

मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद

वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद

जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद

स्टेशन मास्टर- 994 पद

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें