Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Vacancy 2024: rrcnr or RRC NR level 2 3 4 and 5 railway recruitment jobs apply

Railway Vacancy 2024 : रेलवे में लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों पर निकली भर्ती, 11 नवंबर सें करें आवेदन

  • Railway Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे से लेवल 2, 3, 4 और 5 के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार www.rrcnr.org पर जाकर 11 नवंबर से 11 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 01:15 PM
share Share

Railway Vacancy 2024: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे ने लेवल 2, 3, 4 और 5 के 21 पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हो रही है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार www.rrcnr.org पर जाकर 11 नवंबर 2024 से 11 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। भर्ती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल फरवरी मध्य में हो सकता है। अगर कोई अभ्यर्थी एक से अधिक खेल कोटे के पद के लिए योग्य है तो उसे अलग आवेदन करना होगा।

इन गेम्स के तहत होनी है खिलाड़ियों की भर्ती

फुटबॉल पुरुष, वेटलिफ्टिंग पुरुष, वॉलीबॉल पुरुष, हॉकी महिला, क्रिकेट पुरुष, एथलेटिक्स पुरुष, टेबल टेनिस पुरुष, जिमनास्टिक पुरुष, बॉक्सिंग महिला, हैंडबॉल महिला, बॉस्केट बॉल महिला, खो खो पुरुष

आयु सीमा - 18 से 25 वर्ष। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी।

योग्यता

लेवल-4 व लेवल- 5 - किसी भी विषय से ग्रेजुएशन।

लेवल-2 व लेवल- 3 - 12वीं पास।

स्पोर्ट्स संबंधी योग्यता नोटिफिकेशन से देखें।

अगर कोई अभ्यर्थी क्लर्क कम टाइपिस्ट के पद पर नियुक्त होता है तो उसकी टाइपिंग स्पीड इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

वेतनमान

लेवल 4 पद - 25500-81100

लेवल 5 पद - 29200-92300

लेवल 3 पद - 19990- 63200

लेवल 2 पद - 21700-69100

आवदेन फीस - 500 रुपये

एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग - 250 रुपये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें