Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Recruitment 2024 for 21 posts under sports quota application begins today

Railway Recruitment 2024 : स्पोर्ट्स कोटा के तहत रेलवे में लेवल 2-5 के 21 पदों पर आज से आवेदन होंगे शुरू

  • Railway Recruitment 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल,नॉदर्न रेलवे आज 11 नवंबर 2024 को स्पोर्ट्स कोटा के तहत लेवल 2-5 तक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। कैंडिडेट्स www.rrcnr.org पर आवेदन कर सकते हैं।

Arti Tripathi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 11 Nov 2024 09:36 AM
share Share

Railway Recruitment 2024 : रेलवे रिक्रूटमेंट सेल(आरआरसी),नॉदर्न रेलवे द्वारा आज 11 नवंबर 2024 को स्पोर्ट्स कोटा के तहत लेवल 2-5 तक के 21 पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार www.rrcnr.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती खासतौस से स्पोर्ट्स कोटा के अंतर्गत की जाएगी। इसके लिए कैंडिडेट्स 11 दिसबर 2024 तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। वहीं,भर्ती के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल फरवरी मध्य में हो सकता है। जो उम्मीदवार एक से अधिक पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अलग-अलग फॉर्म भरना होगा।

योग्यता : स्पोर्ट्स कोटा के तहत लेवल 2 और 3 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को 12वीं में उत्तीर्ण होना चाहिए। वहीं, लेवल 4 और 5 के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए योग्य उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती में आरक्षित वर्गों के लिए किसी भी तरह से आयु सीमा में छूट नहीं प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क : अनारक्षित वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए हैं। एसएसी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लोगों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपए है।

वैकेंसी डिटेल्स : खिलाड़ियों की भर्ती फुटबॉल पुरुष(02 पद),वेटलिफ्टिंग पुरुष(01 पद), वॉलीबॉल पुरुष(02 पद), हॉकी महिला(01 पद), क्रिकेट पुरुष(01 पद), एथलेटिक्स महिला (01 पद), एथलेटिक्स पुरुष(03 पद), टेबल टेनिस पुरुष(02 पद), जिमनास्टिक पुरुष(01 पद), बॉक्सिंग महिला(02 पद), हैंडबॉल महिला(01-पद), बॉस्केट बॉल महिला(02 पद) और खो-खो पुरुष(02 पद) गेम्स के तहत होगी।

वेतन : लेवल 2-5 पदों पर चयनित उम्मीदवारों को निम्न वेतन प्रदान किया जाएगा।

लेवल 2- 19,900-63,200

लेवल 3- 21,700-69,100

लेवल 4- 25,500-81,100

लेवल 5- 29,200-92300

क्लर्क कम टाइपिस्ट के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें