Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway officers recruitment through UPSC Civil Services Examination and Engineering Services Examination

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन के जरिए होंगी रेलवे में अफसरों के पदों पर भर्ती

  • सरकार ने 5 अक्टूबर को इस बात की मंजूरी दे दी है कि रेलवे में ऑफिसर की भर्ती सिविल सेवा परीक्षा (CSE) और इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन (ESE) के माध्यम से होगी। संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) ही रेलवे में ग्रुप ए ऑफिसर्स की भर्तियां कराएगा।

Yogesh Joshi लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 6 Oct 2024 07:24 AM
share Share

 

केंद्र सरकार ने सिविल सेवा परीक्षा और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के जरिए रेलवे में अफसरों की भर्ती को हरी झंडी दे दी है। दरअसल आईआरएमस के जरिए पर्याप्त टेक्निकल मेनपॉवर न मिल पाने के बाद सरकार ने यह फैसला लिया है। आपको बता दें कि दिसंबर 2019 में इंटीग्रेटिड रेलवे सर्विस को कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) को कैबिनेट की मंजूरी मिलने से पहले संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ही सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) और इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के जरिए रेलवे अफसरों की भर्ती करता था।

टाइम्स ऑफ इंडिया वेबसाइट की खबर के अनुसार शनिवार को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने एक ज्ञापन में कहा कि गुरुवार के रेलवे मंत्रालय के प्रस्ताव पर विचार करते हुए मंत्रालय में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल मेनपॉवर दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यूपीएससी सीएसई और यूपीएससी ईएसई के माध्यम से भर्ती के लिए सैद्धांतिक मंजूरी दी।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग से विचार विमर्श करने के बाद रेलवे मंत्रालय ने शनिवार को यूपीएससी अध्यक्ष और टेलीकॉम विभाग को भी लिखा कि आईआरएमएस के जरिए होने वाली अफसरों की भर्ती अब सीएसई और ईएसई के माध्यम से किए जाने का फैसला लिया गया है। यह भी कहा गया है कि टेलीकम्युनिकेशन मंत्रालय ईएसई के लिए नोडल मंत्रालय होगा, जो इसके लिए नियम अधिसूचित करेगा और 8 अक्टूबर तक आवेदन मांगेगा। टेलीकॉम मंत्रालय और यूपीएससी से यह भी अनुरोध किया गया है कि यूपीएससी मौजूदा अधिसूचना में 225 इंजीनियरों की भर्ती जोड़कर भाग लेने की अनुमति देगा।

पत्र की मानें तो अब नई भर्ती को आईआरएमएस सिविल, आईआरएमस मेकेनिकल, आईआरएमएस इलेक्ट्रिकल, आईआरएमएस (एस एंड टी) और आईआरएमएस स्टोर्स कहा जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस तरीके से यह फैसला कुछ नहीं सिर्फ पुराने सिस्टम पर वापस लौटने जैसा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें