Hindi Newsकरियर न्यूज़railway NTPC vaccancy RRB NTPC recruitment 11558 post after 5 years seats are very less

Railway RRB NTPC :11558 पदों पर बहाली, 5 सालों बाद इतनी भर्तियां, सीट कम,आवेदन होंगे ज्यादा, कड़ी टक्कर

railway NTPC vaccancy पांच वर्षों के बाद इतनी वैकेंसी आने से प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी। रेलवे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में होती है। इसबार सीटें कम हैं तो आवेदन की संख्या बढ़ेगी

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताThu, 12 Sep 2024 06:34 AM
share Share
Follow Us on

 

आरआरबी एनटीपीसी में 11,558 पदों के लिए बहाली होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के स्नातक स्तरीय एनटीपीसी में रिक्तियों के लिए आवेदन 14 सितंबर से शुरू होगें। आरआरबी की ओर वैकेंसी निकाले जाने से अभ्यर्थियों में खुशी है। पांच वर्षों के बाद इतनी वैकेंसी आने से प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी होगी। रेलवे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या लाखों में होती है। इसबार सीटें कम हैं तो आवेदन की संख्या बढ़ेगी और प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। वर्ष 2019 में अंतिम वैकेंसी आई थी। बिहार से करीब दस लाख से अधिक अभ्यर्थी इन परीक्षाओं में आवेदन करते हैं। रेलवे भर्ती परीक्षा विशेषज्ञ प्लेटफॉर्म के निदेशक नवीन सिंह ने बताया कि पिछली बार से ज्यादा टफ प्रतियोगिता होगी। पिछली बार 35 हजार सीटों के लिए सवा करोड़ रुपये आवेदन प्राप्त हुए थे।

इस बार अंडर ग्रेजुएट पद के तहत कुल 3445 और ग्रेजुएट के लिए 8113 पद हैं। आरआरबी की वेबसाइट indianrailways.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि 13 अक्टूबर है। उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। कुछ पदों के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होने के साथ ही कंप्यूटर में प्रोफिशिएंसी व टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है।

स्नातक स्तर के अभ्यर्थी के लिए पांच अलग-अलग पदों के लिए आवेदन करना होगा। इसमें गुड्स ट्रेन मैनेजर- 3144 पद, मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद, वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पद, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद और स्टेशन मास्टर- 994 पदों के लिए परीक्षा होगी। वहीं अंडर ग्रेजुएट छात्रों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 21 सितंबर से 20 अक्टूबर तक होगी। इसमें जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट- 990 पद, अकाउंट्स क्लर्क (सह टाइपिस्ट)- 361 पद, ट्रेन क्लर्क- 72 पद और वाणिज्यिक सह टिकट क्लर्क- 2022 पदों के लिए परीक्षा होगी। दोनों के लिए अलग -अलग आवेदन आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें