Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway Jobs: Recruitment for 1785 posts in South Eastern Railway ki Naukari know how to apply

Railway Jobs: साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1785 पदों पर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई

  • South Eastern Railway Jobs 2024: साउथ ईस्टर्न रेलवे द्वारा अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। योग्य कैंडीडेट्स साउथ ईस्टर्न रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Shrishti Chaubey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Dec 2024 07:30 PM
share Share
Follow Us on

Railway Jobs: साउथ ईस्टर्न रेलवे के द्वारा अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य कैंडीडेट्स दक्षिण पूर्वी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in के जरिए अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान में लगभग 1785 पदों को भरा जाएगा। इच्छुक कैंडीडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 28 नवंबर से शुरू किया गया है। वहीं, 27 दिसंबर के दिन पंजीकरण की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी। आइए जानते हैं साउथ ईस्टर्न रेलवे रेलवे के इस भर्ती अभियान से जुड़ी अन्य डिटेल्स-

पात्रता मापदंड

साउथ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस पद के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, उनकी आयु कम से कम 15 साल पूरी होनी चाहिए। वहीं, 1 जनवरी, 2025 तक 24 वर्ष से ज्यादा उम्र नहीं होनी चाहिए। मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र या जन्म प्रमाण पत्र में दर्ज आयु को ही इस भर्ती प्रक्रिया के लिए मान्य माना जाएगा।।

शैक्षणिक योग्यता: योग्य उम्मीदवारों को 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत 10वीं कक्षा (न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ) उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा प्रदान किया गया आईटीआई पास सर्टिफिकेट (उस ट्रेड में जिसमें अप्रेंटिसशिप की जानी है) होना जरूरी है।

सेलेक्शन प्रोसेस: उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के अनुसार किया जाएगा। प्रत्येक ट्रेड में मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी, जिसमें न्यूनतम 50% (कुल) अंक होंगे। मैट्रिकुलेशन के प्रतिशत की गणना के उद्देश्य से, उम्मीदवारों द्वारा सभी विषयों में प्राप्त अंकों को गिना जाएगा, न कि किसी विषय या विषयों के समूह के अंकों के आधार पर।

एप्लीकेशन फीस: साउथ ईस्टर्न रेलवे के इस अपरेंटिस पद के लिए 100 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/महिला उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अधिक संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।

साउथ ईस्टर्न रेलवे अपरेंटिस भर्ती डायरेक्ट लिंक 

कैसे करें अप्लाई?

आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in पर जाएं

होमपेज पर ‘अपरेंटिस भर्ती’ के लिंक पर क्लिक करें

स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा

अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें

सभी आवश्यक डॉक्युमेंट्स अपलोड करें

फॉर्म सबमिट करें

भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

साउथ ईस्टर्न रेलवे भर्ती 2024 से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट rrcser.co.in को विजिट करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें