Hindi Newsकरियर न्यूज़railway issues notice regarding sharing recruitment exam content on social media

रेलवे ने जारी की चेतावनी, सोशल मीडिया पर कंटेंट शेयर करने पर होगी सख्त कार्रवाई

  • रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा सामग्री साझा करना एक गंभीर अपराध है और ऐसा करने वाले किसी भी उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 02:59 PM
share Share
Follow Us on

Railway Recruitment Boards (RRBs): रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि रेलवे भर्ती परीक्षा सामग्री साझा करना एक गंभीर अपराध है और ऐसा करने वाले किसी भी उम्मीदवार को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

आरआरबी ने कहा कि उन्होंने देखा है कि कुछ लोग यूट्यूब, ट्विटर (एक्स) फेसबुक आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से इन गतिविधियों में शामिल हैं।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि"... किसी को भी पूरी तरह से या उसके हिस्से में या किसी भी माध्यम से किसी भी जानकारी के किसी भी रूप में परीक्षण सामग्री को शेयर और भंडारण का खुलासा, प्रकाशन, दोबारा प्रिंट, प्रसारण, भंडारण या सुविधा प्रदान करने के लिए पाया जाता है।" मौखिक या लिखित, इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल या परीक्षा केंद्र में आपूर्ति किए गए रफ पेपर को ले जाना या परीक्षण सामग्री के अनधिकृत कब्जे में पाया जाना गंभीर कदाचार माना जाएगा और परीक्षा से प्रतिबंधित/अयोग्य घोषित किया जाएगा।”

आरआरबी ने चेतावनी दी कि ऐसे उम्मीदवारों और व्यक्तियों के खिलाफ नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक और कानूनी कार्रवाई की जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो ऐसे मामलों की सूचना पुलिस को दी जाएगी।

असिस्टेंट लोको पायलट (आरआरबी एएलपी 2024) के लिए भर्ती परीक्षा कल, 25 नवंबर से शुरू हुई है। परीक्षा 29 नवंबर तक जारी रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें