Hindi Newsकरियर न्यूज़Railway ALP, RPF SI, Technician, JE and Others exam dates released on rrbcdg.gov.in know details here

RRB Exam Date 2024: रेलवे जूनियर इंजीनियर, ALP, RPF SI और टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा की तारीख जारी

  • RRB Exam Date 2024: आरआरबी ने जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टेक्नीशियन और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 Oct 2024 06:01 PM
share Share

Railway ALP, RPF SI, Technician, JE and Others exam dates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर (JE), असिस्टेंट लोको पायलट (ALP), टेक्नीशियन और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के लिए ऑफिशियल शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन भी कैंडिडेट ने इन सभी भर्तियों के लिए आवेदन किया है, वे ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर ऑफिशियल शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से 29 नवंबर 2024 तक किया जाएगा। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर से 5 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। टेक्नीशियन पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 26 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा। जूनियर इंजीनियर और अन्य परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2024 से 13 दिसंबर 2024 के बीच किया जाएगा।

आरआरबी परीक्षा तारीख ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

परीक्षा शहर और तारीख देखने के लिए लिंक और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए यात्रा प्राधिकरण को डाउनलोड करने के लिए सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर संबंधित सीईएन के लिए परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले लाइव किया जाएगा।

ई-कॉल लेटर को डाउनलोड करना परीक्षा शहर और तिथि सूचना लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले शुरू हो जाएगा।

ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें