Railtel Recruitment 2024: रेलटेल में इंजीनियर्स अप्रेंटिस पदों पर निकली नौकरी, जानें योग्यता और अन्य डिटेल्स
- Latest Sarkari Bharti: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदनों को आंमत्रित किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट NATS की nats.education.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।
Railtel engineers apprentice vacancy 2024: रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदनों को आंमत्रित किया है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट NATS की आधिकारिक वेबसाइट nats.education.gov.in पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 40 अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। आवेदन करने की आखिरी तिथि 30 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए ग्रेजुएट इंजीनियर्स/डिप्लोमा इंजीनियर्स की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्निकेशन, कंप्यूटर साइंस, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभागों में नियुक्ति की जाएगी।
योग्यता-
1. जो उम्मीदवार पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुलटाइम रेगुलर चार वर्षीय ग्रेजुएट या इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में फुलटाइम रेगुलर तीन वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए, जिसमें विभिन्न इंजीनियरिंग कोर्सेज की स्ट्रीम/ब्रांच में कुल 60% अंक होने चाहिए।
2. 6 नवंबर 2024 तक यानी नोटिफिकेशन की तारीख तक उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
3. जिन उम्मीदवारों ने डिस्टेंस लर्निंग/पार्ट टाईम मोड के माध्यम से अपनी योग्यता प्राप्त की है, वे आवेदन करने के योग्य नहीं हैं।
रेलटेल इंजीनियर्स अप्रेंटिस पद नौकरी 2024 आधिकारिक नोटिफिकेशन
सिलेक्शन प्रक्रिया-
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू राउंड के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। जो कैंडिडेट मेडिकल रूप से फिट होंगे, उन्हीं का चयन होगा।
अप्रेंटिस पद के लिए स्टाईपेंड-
ग्रेजुएट इंजीनियर्स को हर महीने 14 हजार रुपये का स्टाईपेंड दिया जाएगा। डिप्लोमा इंजीनियर्स को हर महीने 12 हजार रुपये स्टाईपेंड मिलेंगे।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।