QS World University Ranking 2025: भारत में आईटीआई दिल्ली ने किया टॉप, पाकिस्तान की कौन-सी यूनिवर्सिटी लिस्ट में शामिल
- QS World University Rankings-Asia 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः एशिया 2025 जारी की है। QS द्वारा विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 यूनिवर्सिटी शामिल हैं।
QS World University Rankings-Asia 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः एशिया 2025 जारी की है। QS द्वारा विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। एशिया से कुल 984 यूनिवर्सिटी, इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें से 22 यूनिवर्सिटी भारत से हैं। देश के 6 यूनिवर्सिटी ने एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटीडी) ने 44वें स्थान के साथ भारत में टॉप स्थान हासिल किया, इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटीबी) 48वें स्थान पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटीएम) 56वें स्थान पर, लिस्ट में शामिल होने वाले देश के टॉप 3 इंस्टीट्यूशन हैं।
QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के टॉप 100 में 6 भारतीय यूनिवर्सिटी हैं: एशिया 2025
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली- 44 रैंक
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे- 48 रैंक
3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास 56 रैंक
4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर- 60 रैंक
5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस- 62 रैंक
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर- 67 रैंक
दक्षिण एशियाई कैटेगरी के तहत, जिसमें भारत और पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी शामिल हैं, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटीडी) ने 308 यूनिवर्सिटीज में टॉप स्थान हासिल किया है। दक्षिण एशियाई कैटेगरी में टॉप 10 यूनिवर्सिटीज में 7 भारतीय यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एनयूएसटी) इस्लामाबाद दक्षिण एशियाई कैटेगरी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर के साथ छठे स्थान पर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।