Hindi Newsकरियर न्यूज़QS Asia University Rankings 2025: mmmut ccsu ddu lucknow university in up top University list

QS Asia University Rankings 2025: क्यूएस एशिया रैंकिंग यूपी के छह राज्य विश्वविद्यालय शामिल

  • QS University Ranking : डीडीयू लगातार दूसरी बार क्यूएस के दक्षिण एशियाई देशों की रैंकिंग में शामिल हुआ है। एमएमएमयूटी ने पहली बार दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग में जगह बनाई है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरThu, 7 Nov 2024 10:20 AM
share Share
Follow Us on

दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित ‘क्यूएस’ ने बुधवार को एशियाई देशों के उच्च शिक्षण संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी। इसमें गोरखपुर के डीडीयू और एमएमएमयूटी स्थान बनाने में सफल रहे हैं। डीडीयू ने लगातार दूसरी बार न सिर्फ जगह बनाई है बल्कि अपनी रैंकिंग में सुधार भी किया है। डीडीयू को दक्षिण एशियाई देशों में 240वां और एमएमएमयूटी को 292वां स्थान मिला है। एशिया में भी डीडीयू 751-800 के बैंड में तो एमएमएमयूटी 901 प्लस रैंकिंग के साथ सूची में शामिल हैं।

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने वर्ष 2024 की दक्षिण एशियाई देशों की रैंकिंग में 258वां स्थान प्राप्त किया था। वर्ष 2025 के लिए जारी दक्षिण एशियाई देशों की रैंकिंग में डीडीयू ने लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ संयुक्त 240वां स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2020-21 में डीडीयू ने पहली बार क्यूएस रैंकिंग में जगह बनाने में सफलता हासिल की थी। डीडीयू प्रशासन के मुताबिकछले वर्ष की तुलना में एशियाई उच्च शिक्षा संस्थानों (एचईआई) में लगभग 23.7 प्रतिशत की प्रगति हुई है।

यूपी के छह राज्य विश्वविद्यालय शामिल

रैंकिंग में दक्षिण एशियाई देशों के टॉप 300 विश्वविद्यालयों में उत्तर प्रदश के छह विश्वविद्यालय शामिल हुए हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ 222वीं रैंक के साथ उत्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर है। डीडीयू और लखनऊ विश्वविद्यालय संयुक्त द्वितीय, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय 263वीं रैंक के साथ तृतीय है। एमएमएमयूटी और महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

वहीं एनआईआरएफ रैंकिंग में देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों और इंजीनियरिंग संस्थान में शुमार हुए मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एमएमएमयूटी) के खाते में एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है। एमएमएमयूटी ने पहली बार क्यूएस रैंकिंग के लिए आवेदन किया था। पहले ही प्रयास में एमएमएमयूटी को यह सफलता मिली है। क्यूएस के एशियाई देशों की रैंकिंग में 901 प्लस स्थान और दक्षिण एशियाई देशों के बीच 292वां स्थान मिलने से एमएमएमयूटी में जश्न का माहौल है। एमएमएमयूटी प्रशासन के मुताबिक इसके पहले विश्वविद्यालय ने अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के लिए कभी आवेदन नहीं किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें