Hindi Newsकरियर न्यूज़QS Asia Rankings 2025 list of the top 10 institutions, where india ranks

QS Asia rankings 2025: ये हैं एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी की लिस्ट, भारत की रैंक क्या?

  • QS Rankings For Asia: QS एशिया रैंकिंग 2025 लिस्ट के अनुसार टॉप यूनिवर्सिटीज चीन, हांगकांग,सिंगापुर और दक्षिण कोरिया की हैं। आइए जानते हैं कि भारत की इस लिस्ट में क्या रैंकिंग है और भारत की कितनी यूनिवर्सिटीज इसमें शामिल हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 7 Nov 2024 07:30 PM
share Share

Asia Top 10 Universities List: विदेश में पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे भारतीय छात्र अमेरीका, कनाडा, यूके और आस्ट्रेलिया जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि एशिया में भी अच्छी यूनिवर्सिटीज हैं।

क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने आधिकारिक वेबसाइट पर वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंगः एशिया 2025 जारी की है। यह रैंकिंग कई मानकों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है,जिसमें यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का लेवल, छात्रों की प्लेसमेंट, स्टूडेंट्स-टीचर अनुपात और विदेशी छात्रों की संख्या आदि शामिल किया जाता है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में भारत की किसी यूनिवर्सिटी का नाम शामिल नहीं है।

जानें एशिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटीज नामों की लिस्ट-

1. पेकिंग यूनिवर्सिटी (बीजिंग, चीन)

2. हांगकांग यूनिवर्सिटी (हांगकांग)

3. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर (NUS) (सिंगापुर)

4. नानयांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, सिंगापुर (NTU) (सिंगापुर)

5. फुडान यूनिवर्सिटी (शंघाई, चीन)

6. चीनी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (CUHK) (हांगकांग)

7. सिंघुआ यूनिवर्सिटी (बीजिंग, चीन)

8. झेजियांग यूनिवर्सिटी (हांग्जो, चीन)

9. योंसेई यूनिवर्सिटी (सियोल, दक्षिण कोरिया)

10. सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग (हांगकांग)

QS द्वारा विश्व यूनिवर्सिटी रैंकिंग के एशिया क्षेत्र में भारत के कुल 22 यूनिवर्सिटी शामिल हैं। एशिया से कुल 984 यूनिवर्सिटी, इस लिस्ट में शामिल हैं, जिनमें से 22 यूनिवर्सिटी भारत से हैं। देश के 6 यूनिवर्सिटी ने एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटी में स्थान हासिल किया है।

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (आईआईटीडी) ने 44वें स्थान के साथ भारत में टॉप स्थान हासिल किया, इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (आईआईटीबी) 48वें स्थान पर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (आईआईटीएम) 56वें स्थान पर, लिस्ट में शामिल होने वाले देश के टॉप 3 इंस्टीट्यूशन हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें