Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab Police Constable Recruitment 2025 registration ends soon know eligibility sarkari naukri

Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक,तुरंत करें अप्लाई

  • Punjab Police Constable Vacancy 2025: पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 9 March 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
Punjab Police Constable Recruitment 2025: पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट नजदीक,तुरंत करें अप्लाई

Punjab Police Recruitment 2025: पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी की भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। पंजाब पुलिस ने कांस्टेबल पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए राज्य में कुल 1746 पदों पर उम्मीदवारों की कांस्टेबल पड़ोसी पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए अगर आप ने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो अभी अप्लाई कीजिए।

आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2025 रात 11:55 बजे तक निर्धारित की गई है। आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा। 1261 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के हैं और 485 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के हैं।

ये भी पढ़ें:UPSC CAPF से लेकर बैंक में 8,300+ पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:एमटीएस, जूनियर मैनेजर के 642 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई

योग्यता-

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष तय की गई है।

2. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।

3. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

4. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (10+2) या समकक्ष शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए।

5. एक्स-सर्विसमैन के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक पास होना है।

6. पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 5 फुट 7 इंच (170.2 से.मी.) और महिला उम्मीदवारों की लंबाई 5 फुट 2 इंच (157.5 से.मी.) होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस-

1. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

2. पंजाब के एक्स-सर्विसमैन (ESM) कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

3. एससी, एसटी, बैकवर्ड क्लासेज और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 700 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

उम्मीदवारों का चयन सीबीटी, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST), शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) के माध्यम से किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में योग्यता और शैक्षणिक योग्यता जरूर चेक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।