Hindi Newsकरियर न्यूज़Punjab and Sind Bank Recruitment 2025 medical consultant jobs at punjabandsindbank.co.in check appilcation last date

पंजाब एंड सिंध बैंक में मेडिकल कंसल्टेंट पद पर निकली वैकेंसी, जानें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें

  • Punjab and Sind Bank Recruitment: पंजाब एंड सिंध बैंक ने वैकेंसी निकाली है। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार 21 फरवरी की शाम 05 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं।

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब एंड सिंध बैंक में मेडिकल कंसल्टेंट पद पर निकली वैकेंसी, जानें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें

Punjab and Sind Bank recruitment 2025: पंजाब एंड सिंध बैंक ने मेडिकल कंसल्टेंट पद पर भर्ती निकाली है, चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति जोनल ऑफिस अमृतसर में की जाएगी। योग्य व इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट punjabandsindbank.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया चल रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 21 फरवरी 2025 है। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट पर आधारित होगी। जानें वैकेंसी से जुड़ी खास बातें-

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त संस्थान से जनरल मेडिसिन में एमडी होना अनिवार्य है। इसके अलावा 5 साल का अनुभव होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी विस्तार से जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

काम के घंटे: सप्ताह में 8 घंटे।

कॉन्ट्रैक्ट पीरियड: शुरुआती तौर पर कॉन्ट्रैक्ट सिर्फ दो साल के लिए होगा। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने से पहले बैंक द्वारा मेडिकल कंसल्टेंट की परफॉर्मेंस को रिव्यू किया जाएगा। संतोषजनक परफॉर्मेंस होने पर हर टर्म में दो साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाया जाएगा।

चयन की प्रक्रिया- बैंक द्वारा योग्य आवेदनों को चुना जाएगा। शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को ईमेल के जरिए लेटर भेजा जाएगा। ध्यान रहे कि अगर चयनित उम्मीदवार ने बैंक द्वारा की गई टाइमलाइन में ऑफर स्वीकार नहीं किया तो, इंटरव्यू के नंबरों के आधार पर वेटिंग लिस्ट के अगले कैंडिडेट को मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई

आवेदन भेजने का पता: इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ओर से जारी आवेदन को भरकर व मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज जैसे पैन/आधार, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, एजुकेशन क्वालिफिकेशन व एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट की कॉपी को स्पीड भेज के जरिए नीचे बताए गए पते पर 21 फरवरी 2025 शाम 05 बजे से पहले भेज सकते हैं।

पता है: द जोनल मैनेजर

पंजाब एंड सिंध बैंक

जोनल ऑफिसर अमृतसर

हॉल बाजार, अपोजिट टाउन हॉल

अमृतसर- 143001

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें