PTET : राजस्थान में पीटीईटी फीस रिफंड के लिए आवेदन शुरू, ptetvmou2024.com पर करें एप्लाई
- PTET फीस रिफंड के पात्र अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन करना होगा। PTET 2024 की काउन्सलिंग प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को पूरी हो चुकी है।
राजस्थान में बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करने के बाद भी एडमिशन से वंचित रह गए अभ्यर्थी आज 14 अक्टूबर से रजिस्ट्रेशन फीस वापसी के लिए एप्लाई कर सकते हैं। आवेदन का लिंक एक्टिव हो गया है। पीटीईटी 2024 का आयोजन करने वाले वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय ने रिफंड प्रक्रिया शुरू कर दी है। दो साल के बीएड और चार साल के बीए बीएड व बीएससी बीएड कोर्स में दाखिले से वंचित रहे अभ्यर्थी और एडमिशन रद्द करवा चुके अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन फीस लौटाई जानी है। पात्र अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच आवेदन करना होगा। PTET 2024 की काउन्सलिंग प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को पूरी हो चुकी है।
पीटीईटी रिजल्ट के बाद काउंसलिंग के जरिए 2 वर्षीय बीएड और चार वर्षीय बीए बीएड व बीएससी बीएड कोर्स की 1.47 लाख सीटें पर एडमिशन के लिए 2.20 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 80 हजार विद्यार्थी मेरिट में नहीं सके। ऐसे में इन्हें दाखिला नहीं मिल सका।
फीस रिफंड के पैसे बैंक अकाउंट में आएगी। जिन छात्रों का खुद के नाम से बैंक अकाउंट नहीं है, वे माता-पिता की बैंक डिटेल्स उपलब्ध करवा सकते हैं। फीस रिफंड के लिए रोल नंबर, काउंसलिंग आईडी, मोबाइल नंबर, माता का नाम एवं जन्मतिथि की डिटेल्स देनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।