PRSU : सामूहिक नकल में अब जुर्माना नहीं लगेगा, 15 जनवरी से घोषित होंगे रिजल्ट
- प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय अब सामूहिक नकल में कॉलेजों पर आर्थिक दंड नहीं लगाएगा। सिर्फ डिबार की कार्रवाई की जाएगी।
प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा अंतिम दौर में है। वहीं मूल्याकंन कार्य भी तेजी से चल रहा है। इस बार राज्य विश्वविद्यालय ने अहम बदलाव किया है। सामूहिक नकल में कॉलेजों पर आर्थिक दंड नहीं लगाया जाएगा, सिर्फ डिबार की कार्रवाई की जाएगी। मूल्यांकन के दौरान सामूहिक नकल की आशंका में मंडल के कई केंद्रों को चिह्नित किया है। इसे परीक्षा समिति की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद कॉलेजों से जवाब मांगा जाएगा। संतोषजनक जवाब न मिलने पर डिबार की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सामूहिक नकल में शामिल कॉलेजों पर जुर्माना और डिबार अथवा दोनों कार्रवाई की जाती थी।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मूल्यांकन में सामूहिक नकल वाले केंद्रों को चिह्नित किया जा रहा है। इस बार सामूहिक नकल में शामिल केंद्रों को डिबार ही किया जाएगा। उनपर आर्थिक दंड नहीं लगाया जाएगा। राज्य विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा पांच दिसंबर से शुरू है। परीक्षा का समापन छह जनवरी को होगा। 15 दिसंबर से मूल्यांकन कार्य भी शुरू है।
15 जनवरी से घोषित होंगे रिजल्ट
कुलपति ने बताया कि 15 जनवरी से रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इसी के साथ सम सेमेस्टर की कक्षाओं का आगाज भी हो जाएगा। पहले चरण में एलएलबी, बीएड समेत कई पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किए जाने की तैयारी है। जनवरी के अंतिम सप्ताह तक सभी पाठ्यक्रमों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। अब तक तकरीबन 40 फीसदी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।