Hindi Newsकरियर न्यूज़Prof Mazhar Asif appointed as a new Vice Chancellor of Jamia Millia Islamia

कौन हैं जेएनयू के प्रो. मजहर आसिफ, जामिया के नए कुलपति?

  • JMI Vice-Chancellor: जेएनयू के प्रोफेसर मजहर आसिफ को शिक्षा मंत्रालय ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) का नया कुलपति बनाया है।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 10:09 PM
share Share

JMI Vice-Chancellor: जेएनयू के प्रोफेसर मजहर आसिफ को शिक्षा मंत्रालय ने जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) का नया कुलपति बनाया है। शिक्षा मंत्रालय ने नए कुलपति की नियुक्ति जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के अंदर प्रदत्त शक्तियों के आधार पर की गई है। प्रोफेसर मजहर आसिफ इस समय जेएनयू स्कूल ऑफ लैंग्वेज में पढ़ाते हैं।

मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि “भारत के राष्ट्रपति ने जामिया मिलिया इस्लामिया के विजिटर के रूप में प्रोफेसर मजहर आसिफ, स्कूल ऑफ लैंग्वेज, जेएनयू, नई दिल्ली को जामिया मिलिया इस्लामिया का कुलपति नियुक्त किया है।”

मजहर आसिफ जेएनयू के स्कूल ऑफ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज में सेंटर ऑफ फारसी एंड सेंट्रल एशियन स्टडीज में प्रोफेसर हैं। उनकी कुछ प्रशासनिक स्तर की जिम्मेदारियों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए मसौदा समिति और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय निगरानी समिति, एमएचआरडी का सदस्य होना शामिल है।

22 मई 2024 को जामिया मिलिया इस्लामिया के कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद शकील का कार्यकाल खत्म हो गया था। उनसे पहले जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर का कार्यकाल 12 नवंबर 2023 को समाप्त हो गया था।

जेएमआई के वीसी का चयन करने के लिए एक सर्च समिति का गठन किया गया था और उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू 26 से 27 फरवरी के बीच आयोजित किए गए थे। एक बार शिक्षा मंत्रालय द्वारा उम्मीदवार पर निर्णय लेने के बाद, प्रक्रिया के अनुसार, इसकी सिफारिश अंतिम अनुमोदन के लिए विजिटर (राष्ट्रपति) को भेजी गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें