Hindi Newsकरियर न्यूज़PM Vidyalaxmi Scheme get lakhs of education loan with easy terms and conditions

PM Vidyalaxmi Scheme:आसानी से मिलेगा लाखों का एजुकेशन लोन, जानिए 'पीएम विद्यालक्ष्मी' योजना के बारे में

  • PM Vidyalaxmi Yojana: पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 08:42 PM
share Share

PM Vidyalaxmi Scheme: प्रधानमंत्री मोदी ने हायर एजुकेशन के लिए छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट मीटिंग में पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दे दी है। आज के समय में हायर एजुकेशन प्राप्त करना बिल्कुल भी आसान बात नहीं है। मध्य और निम्न वर्ग के परिवारों के लिए हायर एजुकेशन की फीस भरना बहुत मुश्किल होता है। इसी कारण बहुत सारे युवाओं के हायर एजुकेशन प्राप्त करने के सपना अधूरा रह जाता है। आर्थिक कारण, बहुत सारे स्टूडेंट्स की पढ़ाई में रुकावट बन जाता है।

एजुकेशन लोन पर सब्सिडी-

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का उद्देश्य अच्छे और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना में छात्रों को हायर एजुकेशन के लिए सरकार एजुकेशन लोन पर सब्सिडी भी देगी।

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना क्या है?

पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को घरेलू संस्थानों में हायर एजुकेशन के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन दिया जाएगा। छात्रों को क्वालिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट (QHEI) में एडमिशन लेने पर उनकी ट्यूशन फीस और अन्य खर्च के लिए फाइनेंसियल इंस्टीट्यूशंस और बैंकों से बिना किसी गारंटी के आसानी से लोन मिल जाएगा। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत हर वर्ष 22 लाख से अधिक छात्रों को लोन दिया जाएगा। अगर कोई छात्र 7.5 लाख रुपये तक का लोन लेता है तो सरकार की तरफ से 75 फीसदी क्रेडिट गारंटी भी दी जाएगी। इसके अलावा, 8 लाख रुपये तक की वार्षिक आय वाले परिवारों के छात्र 3 फीसदी ब्याज सब्सिडी के साथ 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।

3600 करोड़ रुपये की राशि होगी खर्च-

स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन लोन प्राप्त करने के लिए ‘पीएम-विद्यालक्ष्मी’ ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा। इस योजना में सरकार ने 2024-25 से लेकर 2030-31 तक 3600 करोड़ रुपये की राशि खर्च करने का निर्णय लिया है। इस योजना के जरिए कुल 7 लाख छात्रों को लोन में ब्याज में छूट का लाभ होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें