Hindi Newsकरियर न्यूज़PM Internship Scheme: Today last date to apply know about selection criteria offer letter pminternship mca gov

पीएम इंटर्नशिप के लिए आज आवेदन की अंतिम तिथि, जानें कैसे होगा चयन, कब तक आएगा ऑफर लेटर

  • प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आज 25 अक्टूबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी तक किसी इच्छुक युवा ने आवेदन नहीं किया है तो वह pminternship.mca.gov.in पर जाकर फौरन आवेदन कर सकता है।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 Oct 2024 08:03 AM
share Share

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए आज 25 अक्टूबर 2024 आवेदन की अंतिम तिथि है। अगर अभी तक किसी इच्छुक युवा ने आवेदन नहीं किया है तो वह pminternship.mca.gov.in पर जाकर फौरन आवेदन कर सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक 280 कंपनियों की तरफ से 127046 इंटर्नशिप के ऑफर दिए गए हैं। योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए 1.25 लाख उम्मीदवारों का लक्ष्य रखा गया था। इस योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए 21 से 24 वर्ष तक की आयु के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अधिकतम 5 इंटर्नशिप के विकल्प चुन सकता है।

योग्यता

- 21-24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।

- ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।

- वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिसकी पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो पात्र नहीं होगा।

- परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा पात्र नहीं होगा।

- IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।

- सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।

- किसी केंद्र या राज्य की सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।

- आपने पहले ही सरकार की कोई अप्रेंटाइसशिप ट्रेनिंग पूरी कर ली हो।

आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार

- आधार कार्ड

- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज

- पासपोर्ट साइज फोटो

जानकारी के मुताबिक इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने वाली कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इंटर्नशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेगे। इसके बाद यात्रा और पर्यटन ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।

इंटर्नशिप 2 दिसंबर 2024 से शुरू होगी

27 अक्टूबर से सात नवंबर के बीच चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की जाएगी। आठ नवंबर से 25 नवंबर तक ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।

योग्यता और अवसरों की संख्या

10वीं 35405

स्नातक 34186

आईटीआई 28261

डिप्लोमा 20380

12वीं पास 8814

चयन कैसे होगा

सरकार एआई बेस्ड सॉफ्टवेयर के जरिए अप्लीकेशंस और वैकेंसी को मैच कराएगी।

इंटर्नशिप के ऑफरों की संख्या से दो गुने- तीन गुने नाम उम्मीदवारों के बायो डेटा के साथ चयन के लिए कंपनियों को भेजे जाएंगे। इसके बाद वे उम्मीदवारों का चयन करेंगे। और अपने नियमों के मुताबिक इंटर्नशिप ऑफर करेंगी।

कितने रुपये मिलेंगे

हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।

बीमा भी

इसके अलावा भारत सरकार की बीमा योजनाओं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रत्येक व्यक्तिगत इंटर्न को बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा जिसके लिए प्रीमियम राशि भारत सरकार की ओर से दी जाएगी।

हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें