PM Internship : पीएम इंटर्नशिप के लिए 3 लाख से ज्यादा आवेदन, कल आवेदन की अंतिम तिथि
- PM Internship Scheme : पीएम इंटर्नशिप योजना के कल 10 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। 10 नवंबर के बाद कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा।
PM Internship Scheme : पीएम इंटर्नशिप योजना के कल 10 नवंबर आवेदन की अंतिम तिथि है। 10 नवंबर के बाद कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय (MCA) की ओर से रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। आवेदन के इच्छुक युवा pminternship.mca.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत अनस्किल्ड युवाओं को रियल वर्ल्ड एक्सपीरियंस मिलेगा। सीखने और नेटवर्क बनाने का अवसर मिलेगा। आवेदन के समय वे अधिकतम पांच इंटर्नशिप विकल्प चुन सकते हैं। आवेदन के बाद कंपनियों की तरफ से ऑफर लेटर भेजा जाएगा जबकि दो दिसंबर से चयनित युवाओं की इंटर्नशिप कंपनियों में शुरू हो जाएगी।
इंटर्नशिप के अवसर मुहैया कराने वाली कंपनियों में जुबिलेंट फूडवर्क्स, मारुति सुजुकी इंडिया, आयशर मोटर लिमिटेड, लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, मुथूट फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। इंटर्नशिप के अवसर 24 क्षेत्रों में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें तेल, गैस और ऊर्जा क्षेत्र में सबसे अधिक अवसर मिलेगे। इसके बाद यात्रा और पर्यटन ऑटोमोबाइल, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं शामिल हैं।
योग्यता
- 21-24 वर्ष की आयु वर्ग ऐसे भारतीय युवा योग्य होंगे जो किसी फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में शामिल नहीं होंगे।
- ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए योग्य होंगे।
- वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिसकी पारिवारिक आय आठ लाख से अधिक होंगी वो पात्र नहीं होगा।
- परिवार का कोई सदस्य स्थाई सरकारी नौकरी करता है तो ऐसे परिवार का युवा पात्र नहीं होगा।
- IIT, IIM, IISER, NID, IIIT, NLU जैसे दिग्गज इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन करने वाले इसमें आवेदन नहीं कर पाएंगे।
- सीए, सीएमए, सीएस, एमबीबीएस, बीडीएस, एमबीए व मास्टर डिग्री या हायर एजुकेशन प्राप्त युवा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- किसी सरकारी स्कीम के तहत स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे युवा भी इसका लाभ नहीं ले सकेंगे।
आवेदन के समय ये डॉक्यूमेंट रखें तैयार
- आधार कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो
कितने रुपये मिलेंगे
हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे, जिसमें 4500 रुपये केंद्र सरकार और 500 रुपये सीएसआर फंड से कंपनी देंगे। इसके अलावा एकमुश्त 6000 रुपये दिए जाएंगे।
हेल्पलाइन नंबर 1800-116-090 पर कॉल कर या फिर वेबसाइट www.pmintern ship.mca.gov.in पर लॉगिन कर जानकारी ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।